ETV Bharat / state

छबड़ा में अपहरण का मामला, मात्र 3 घण्टे में पुलिस ने बालिका को कराया मुक्त

बारां के छबड़ा में पुराने विवाद को लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा 4 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना के कुछ ही देर बाद छबड़ा पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर मासूम बालिका को दस्तयाब कर लिया.

baran news,  rajasthan news,  etvbharat news,  छबड़ा में अपहरण मामला,  छबड़ा में किडनैपर्स गिरफ्तार, छबड़ा थाना पुलिस
छबड़ा में अपहरण का मामला
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:59 PM IST

छबड़ा (बारां). छबड़ा के चाचौड़ा स्थित शंकर कालोनी में देर शाम एक 4 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण करने का मामला सामने आने से समूचे गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर छबड़ा पुलिस ने तत्तपरता से कार्रवाई करते हुए मात्र 3 घण्टे में ही अपह्रत 4 वर्षीय बालिका को बरामद कर दोनों नामजद अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बालिका को मात्र 3 घण्टे में कराया मुक्त

छबड़ा थाना सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम चाचौड़ा शंकर कालोनी निवासी अपह्रत बालिका के माता-पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्षो पुराने किसी मामले को लेकर केलवाड़ा गणेशपुरा झकोणी निवासी उनके रिश्तेदार ब्रजेश और राजबाबू कंजर के बीच कोई विवाद चल रहा था, शुक्रवार को दोनों रिश्तेदार चुपचाप चाचौड़ा आए और मौका देख 4 वर्षीय बालिका को उसकी मां की गोद से छीन कर फरार हो गए.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा

बालिका की मां के चिल्लाने और शोर मचाने पर जब तक लोग बात समझ पाए तब तक दोनों अपहरणकर्ता गांव से फरार हो चुके थे. पीड़ित दंपति की रिपोर्ट पर सीआई रामानन्द यादव ने तुरन्त एएसआई सम्पत राज के नेतृव में एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियो की तलाश में एक टीम को केलवाड़ा भेजा.

जहां टीम ने दोनों नामजद अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस कर गणेशपुरा झकोणी के जंगल से गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब कर छबड़ा थाने ले आई. शुक्रवार देर रात को ही मासूम बालिका को उसके मात पिता के सुपर्द कर दिया गया था और गिरफ्तार दोनो आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है.

छबड़ा (बारां). छबड़ा के चाचौड़ा स्थित शंकर कालोनी में देर शाम एक 4 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण करने का मामला सामने आने से समूचे गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर छबड़ा पुलिस ने तत्तपरता से कार्रवाई करते हुए मात्र 3 घण्टे में ही अपह्रत 4 वर्षीय बालिका को बरामद कर दोनों नामजद अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बालिका को मात्र 3 घण्टे में कराया मुक्त

छबड़ा थाना सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम चाचौड़ा शंकर कालोनी निवासी अपह्रत बालिका के माता-पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्षो पुराने किसी मामले को लेकर केलवाड़ा गणेशपुरा झकोणी निवासी उनके रिश्तेदार ब्रजेश और राजबाबू कंजर के बीच कोई विवाद चल रहा था, शुक्रवार को दोनों रिश्तेदार चुपचाप चाचौड़ा आए और मौका देख 4 वर्षीय बालिका को उसकी मां की गोद से छीन कर फरार हो गए.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा

बालिका की मां के चिल्लाने और शोर मचाने पर जब तक लोग बात समझ पाए तब तक दोनों अपहरणकर्ता गांव से फरार हो चुके थे. पीड़ित दंपति की रिपोर्ट पर सीआई रामानन्द यादव ने तुरन्त एएसआई सम्पत राज के नेतृव में एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियो की तलाश में एक टीम को केलवाड़ा भेजा.

जहां टीम ने दोनों नामजद अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस कर गणेशपुरा झकोणी के जंगल से गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब कर छबड़ा थाने ले आई. शुक्रवार देर रात को ही मासूम बालिका को उसके मात पिता के सुपर्द कर दिया गया था और गिरफ्तार दोनो आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.