छबड़ा (बारां). झालावाड़ एसीबी ने मंगलवार को छीपाबडौद में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने परिवादी को जमीन का मुआवजा के चेक देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने पटवारी विनोद मालव को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि झालावाड़ के गोपालपुरा निवासी रमेश चंद ने 15 जनवरी को परिवाद दिया था. जिसमें उसने बताया था कि उसकी शादी बारां जिले के बलेंडी गांव में हुई थी, जिसके बाद उसके ससुर किशन की मृत्यु हो गई थी।. ऐसे में जमीन उसकी पत्नी कल्याणी बाई के नाम हो गई थी.
पढ़ें- MDM रिलीफ सोसाइटी में कर्मचारी ने छलकाया जाम, अपनी सीट पर पैग बनाता आया नजर...Video Viral
5 सितंबर 2019 को उसकी पत्नी कल्याणी बाई की भी मौत हो गई, जिसके बाद परिवादी की पत्नी के नाम वाली जमीन अकावद बांध में डूब क्षेत्र में आने के कारण सरकार से उस भूमि का मुआवजा करीब 4 लाख 40 हजार रुपए आया. ऐसे में परिवादी की पत्नी की मृत्यु के कारण जमीन का इंतकाल परिवादी की बेटे और बेटियों के नाम खोलने और जमीन के मुआवजा के 4.40 लाख रुपए का चेक दिलवाने के लिए हल्का पटवारी विनोद मानव ने परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
इसके बाद रिश्वत के सत्यापन के दौरान 30 हजार रुपए रिश्वत देने पर सहमति दी गई. ऐसे में मंगलवार को पटवारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान एसीबी की टीम ने पटवारी के मोबाइल से कानूनगो से भी बात करवाई, जिसमें कानूनगो ने भी सहमति दी है. ऐसे में एसीबी ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कानूनगो के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.