शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद तहसील के देवरी कस्बा इलाके में नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है. सड़क पर बने गड्ढे आमजन के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. हर दिन नई छिटपुट घटनाएं देखनी को मिलती हैं, बावजूद इसके प्रशासन आंखें मुंदे बैठा है.
मामला है कस्बाथाना पुलिस थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे का जहां नेशनल हाईवे 27 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क में गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. मंगलवार को रोडवेज बस गहरे गड्डे में फंस गई. जिसे ट्रैक्टर और जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ईटीवी भारत ने गत दिनों प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसके बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरी तरह हरकत में नहीं आए. इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. देवरी कस्बे के कोटा शिवपुरी लिंक रोड पर कई जगह बड़े और गहरे गड्ढे हुए हैं जिनमें बरसात का पानी जमा रहता है. इन गड्ढों में आने-जाने में राहगीरों को और वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. देवरी की खस्ताहाल सड़क व्यवस्था की खबर को ईटीवी भारत ने गत दिनों प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने सड़क को दुरुस्त कराने के लिए गिट्टी मोरंग डलवाना शुरू कर दिया लेकिन बारिश तेज होने के कारण बीच में कार्य रोक दिया गया था.
अब इन गहरे गड्ढे और दलदल में गिट्टी और मोहर्रम डालने के बाद स्थिति और बिगड़ गई है. अब आने-जाने में वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. बता दें कि अब इस सड़क मार्ग पर बने गहरे गड्ढों में वाहनों के फंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. 1 दिन पहले भी इस सड़क मार्ग पर एक ट्रक इन गहरे गड्ढों में फंस गया इसके बाद इस सड़क मार्ग पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. ट्रक को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से खींच कर बाहर निकाला गया. अब मंगलवार को फिर से इसी सड़क मार्ग पर एक राजस्थान रोडवेज बस गड्ढे में फंस गई जिसे इस सड़क मार्ग पर फिर जाम जैसे हालात पैदा हो गए.
यात्रियों को कई घंटों तक बस निकलने का इंतजार करना पड़ा. कीचड़ में बस फसने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर मंगवाकर बस को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की. इसके बाद भी बस को नहीं निकाला जा सका. जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला गया. बस के फंसने पर घंटों तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं राहगीरों को भी परेशानी के साथ गुजारना पड़ा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इससे बाजार के बीचो-बीच जाम जैसे हालात पैदा हो गए.
पढे़ं: LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद
आपको बता दें कि देवरी कस्बे में खस्ताहाल सड़क के चलते और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूरदास अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता के वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. इसके चलते आए दिन जाम के हालात बनने लगे हैं. इसके चलते लोगों में रोष बना हुआ है.
लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से जल्द से जल्द उक्त सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और क्षेत्र के लोगों को जाम जैसे हालातों से जूझना नहीं पड़े.