बारां. अटरू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. वहीं चोरों के कब्जे से 12 लाख रुपए की कीमत की 18 बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए है.
मामले में एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि अटरू थाना क्षेत्र के गायत्री नगर से एक बाइक चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया और जिले के सभी थानाधिकारियों को बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम के निर्देश दिए गए थे. इस पर अटरू डीएसपी श्योजीराम मीणा के निर्देशन में सीआई रामकिशन गौदारा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को आरोपी अमित लोधी, मनोज ऊर्फ दीवान गूर्जर और एक बाल अपचारी को डिटेन कर पूछताछ की.
पढ़ें. कोटा: एक ही शोरूम में लगातार दूसरे साल चोरी...वारदात करने का तरीका भी एक जैसा
पूछताछ में आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अटरू, कवाई, बारां, छीपाबड़ौद, केलवाड़ा, नाहरगढ़, झालावाड़ जिले के खानपुर और कोटा जिले के रामगंजमंडी सहित मध्यप्रदेश के गुना से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी कर घर में छुपा रखी थी. जिन्हे रविवार को बरामद कर लिया गया है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.