ETV Bharat / state

बारांः छबड़ा भेड़पालकों के साथ नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं - Chhabra News

बारां के छबड़ा क्षेत्र में इन दिनों जोधपुर और पाली क्षेत्र से आए रेबाड़ी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट और पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते डेढ़ महीनों में इनपर 3 बार हमला, लूटपाट और पथराव कर भेड़ों को चुराने का मामला सामने आया है, लेकिन घटना की सूचना के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

रेबाड़ी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट, Baran Police News
छबड़ा भेड़पालकों के साथ नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:50 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा क्षेत्र में इन दिनों जोधपुर-पाली क्षेत्र से आए रेबाड़ी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट और पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते डेढ़ महीनों में भेड़पालकों पर बटावदा पार क्षेत्र के कंजरों की ओर से 2 से 3 बार हमला, लूटपाट और पथराव कर भेड़ों को चुराने का घटना सामने आया है. साथ ही रेबारी महिलाओं के गहनों को लूटने की घटना के बावजूद भी बापचा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

छबड़ा भेड़पालकों के साथ नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं

मारवाड़ क्षेत्र के पाली से आए भेड़पालक पीड़ित रेबारी क्लजी राम ने बताया कि गत 3 दिन पहले बापचा थाना क्षेत्र के रारोन गांव की तलाई पहाड़ी के जंगलों में स्थित इनके डेरों पर बटावदा पार के करीब 15 कंजरों ने हमला कर इनकी करीब 6 भेड़ों को चुराकर ले गए. उन्होंने बताया कि महिलाओं की ओर से विरोध करने पर कंजर युवकों की ओर से महिलाओं पर पथराव किया गया.

पढ़ें- जयपुर के कोटपुतली में टैक्सी ड्राइवर का कत्ल कर लूटी गाड़ी

पीड़ित ने बताया कि कंजर युवकों ने रेबारियों को थाने में घटना की सूचना देने पर उनकी महिलाओं और बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दी. पीड़ित रेबारी की ओर से रात को ही बापचा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया.

उन्होंने बताया कि जबकि दिसम्बर महीने में भी कुंए से पानी लाते समय एक महिला की कंजर युवक ने सोने के कुंडल लूट लिए थे. लूटपाट करने का मामला बापचा थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टे रेबारियों पर ही कंजर युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट

तो वहीं भेड़ चोरी और इनके डेरों पर लूटपाट व पथराव की घटना पर बापचा पुलिस ने बताया कि यह रेबारी लोग ही बीच रास्ते मे भेड़ों को खुर्दबुर्द कर देते हैं और कंजरों के विरुद्ध भेड़ चोरी, लूटपाट और पथराव की घटना के झूठे मामले दर्ज करवा कर भेड़ मालिकों को गलत सूचना देते हैं.

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा क्षेत्र में इन दिनों जोधपुर-पाली क्षेत्र से आए रेबाड़ी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट और पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते डेढ़ महीनों में भेड़पालकों पर बटावदा पार क्षेत्र के कंजरों की ओर से 2 से 3 बार हमला, लूटपाट और पथराव कर भेड़ों को चुराने का घटना सामने आया है. साथ ही रेबारी महिलाओं के गहनों को लूटने की घटना के बावजूद भी बापचा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

छबड़ा भेड़पालकों के साथ नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं

मारवाड़ क्षेत्र के पाली से आए भेड़पालक पीड़ित रेबारी क्लजी राम ने बताया कि गत 3 दिन पहले बापचा थाना क्षेत्र के रारोन गांव की तलाई पहाड़ी के जंगलों में स्थित इनके डेरों पर बटावदा पार के करीब 15 कंजरों ने हमला कर इनकी करीब 6 भेड़ों को चुराकर ले गए. उन्होंने बताया कि महिलाओं की ओर से विरोध करने पर कंजर युवकों की ओर से महिलाओं पर पथराव किया गया.

पढ़ें- जयपुर के कोटपुतली में टैक्सी ड्राइवर का कत्ल कर लूटी गाड़ी

पीड़ित ने बताया कि कंजर युवकों ने रेबारियों को थाने में घटना की सूचना देने पर उनकी महिलाओं और बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दी. पीड़ित रेबारी की ओर से रात को ही बापचा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया.

उन्होंने बताया कि जबकि दिसम्बर महीने में भी कुंए से पानी लाते समय एक महिला की कंजर युवक ने सोने के कुंडल लूट लिए थे. लूटपाट करने का मामला बापचा थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टे रेबारियों पर ही कंजर युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट

तो वहीं भेड़ चोरी और इनके डेरों पर लूटपाट व पथराव की घटना पर बापचा पुलिस ने बताया कि यह रेबारी लोग ही बीच रास्ते मे भेड़ों को खुर्दबुर्द कर देते हैं और कंजरों के विरुद्ध भेड़ चोरी, लूटपाट और पथराव की घटना के झूठे मामले दर्ज करवा कर भेड़ मालिकों को गलत सूचना देते हैं.

Intro:छबड़ा (बारां) बारां के छबड़ा क्षेत्र में जहां इन दिनों जोधपुर पाली क्षेत्र से आए देवासी जाती रेबारी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट व पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।Body: एंकर-छबड़ा (बारां) बारां के छबड़ा क्षेत्र में जहां इन दिनों जोधपुर पाली क्षेत्र से आए देवासी जाती रेबारी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट व पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बीते एक से डेढ़ महीनों में भेड़पालको पर बटावदा पार क्षेत्र के कंजरों द्वारा दो से तीन बार हमला लूटपाट व पथराव कर भेड़ो को चुराने एवं रेबारी महिला के गहनों को लूटने की घटना के बावजूद भी बापचा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है ,
मारवाड़ क्षेत्र के पाली से आए भेड़पालक पीड़ित रेबारी क्लजी राम ने बताया कि गत 3 दिनों पहले बापचा थाना क्षेत्र के रारोन गांव की तलाई पहाड़ी के जंगलों में स्तिथ इनके डेरो पर बटावदा पार के एक से डेढ़ दर्जन कंजरों ने हमला कर ,इनकी
आधे दर्जन भेड़ो को चुराकर ले गए , महिलाओं द्वारा विरोध करने पर कंजर युवकों द्वारा महिलाओं पर पथराव किया गया व कंजर युवकों ने जाते जाते रेबारियों को थाने में घटना की सूचना देने पर उनकी महिलाओं व बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दी गई , पीड़ित रेबारी द्वारा रात्रि को ही बापचा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया जबकि 1 माह पूर्व दिसम्बर माह के महीने में इसी डेरे की पीड़ित महिला के कानों नकदी गांव में जानकीलाल के कुवे से पानी लाते समय कंजर युवक द्वारा सोने के कुंडल लूटपाट करने का मामला बापचा थाने में दर्ज कराया गया था , किंतु पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टे रेबारियों पर ही कंजर युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है , तो वही दूसरी ओर भेड़ें चोरी व इनके डेरो पर लूटपाट व पथराव की घटना पर बापचा पुलिस का कहना है कि यह रेबारी लोग ही बीच रास्ते मे भेड़ो को खुर्दबुर्द कर देते है तथा कंजरों के विरुद भेड़ चोरी ,लूटपाट व पथराव की घटना के झूठे मामले दर्ज करवा कर भेड मालिको को गलत सूचना देते है ,,
पीटीसी वन टु वन-महेश गोड़ छबड़ा
बाइट, पीड़ित महिला सुखी देवी,
बाइट, पीड़ित भेड़पालक क्लजी राम देवासी,Conclusion:बापचा पुलिस का कहना है कि यह रेबारी लोग ही बीच रास्ते मे भेड़ो को खुर्दबुर्द कर देते है तथा कंजरों के विरुद भेड़ चोरी ,लूटपाट व पथराव की घटना के झूठे मामले दर्ज करवा कर भेड मालिको को गलत सूचना देते है ,,
पीटीसी वन टु वन-महेश गोड़ छबड़ा
बाइट, पीड़ित महिला सुखी देवी,
बाइट, पीड़ित भेड़पालक क्लजी राम देवासी,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.