छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा क्षेत्र में इन दिनों जोधपुर-पाली क्षेत्र से आए रेबाड़ी भेड़ पालकों के साथ लूटपाट और पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते डेढ़ महीनों में भेड़पालकों पर बटावदा पार क्षेत्र के कंजरों की ओर से 2 से 3 बार हमला, लूटपाट और पथराव कर भेड़ों को चुराने का घटना सामने आया है. साथ ही रेबारी महिलाओं के गहनों को लूटने की घटना के बावजूद भी बापचा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
मारवाड़ क्षेत्र के पाली से आए भेड़पालक पीड़ित रेबारी क्लजी राम ने बताया कि गत 3 दिन पहले बापचा थाना क्षेत्र के रारोन गांव की तलाई पहाड़ी के जंगलों में स्थित इनके डेरों पर बटावदा पार के करीब 15 कंजरों ने हमला कर इनकी करीब 6 भेड़ों को चुराकर ले गए. उन्होंने बताया कि महिलाओं की ओर से विरोध करने पर कंजर युवकों की ओर से महिलाओं पर पथराव किया गया.
पढ़ें- जयपुर के कोटपुतली में टैक्सी ड्राइवर का कत्ल कर लूटी गाड़ी
पीड़ित ने बताया कि कंजर युवकों ने रेबारियों को थाने में घटना की सूचना देने पर उनकी महिलाओं और बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दी. पीड़ित रेबारी की ओर से रात को ही बापचा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया.
उन्होंने बताया कि जबकि दिसम्बर महीने में भी कुंए से पानी लाते समय एक महिला की कंजर युवक ने सोने के कुंडल लूट लिए थे. लूटपाट करने का मामला बापचा थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टे रेबारियों पर ही कंजर युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट
तो वहीं भेड़ चोरी और इनके डेरों पर लूटपाट व पथराव की घटना पर बापचा पुलिस ने बताया कि यह रेबारी लोग ही बीच रास्ते मे भेड़ों को खुर्दबुर्द कर देते हैं और कंजरों के विरुद्ध भेड़ चोरी, लूटपाट और पथराव की घटना के झूठे मामले दर्ज करवा कर भेड़ मालिकों को गलत सूचना देते हैं.