बारां. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नामांकन दाखिल किया. भाया समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा ने नामांकन दाखिल किया है. दोनों प्रत्याशियों ने इससे पहले समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया है.
प्रमोद जैन भाया ने भाजपा पर किया पलटवारः रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचे प्रमोद जैन भाया रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचे. नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि अंता क्षेत्र की जनता ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है. मैंने क्षेत्र के विकास, क्षेत्र में सामाजिक सेवा, व धार्मिक कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यहां के स्थानीय नेताओं को नकार दिया है और बाहरी उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है. प्रमोद जैन भाया ने कहा कि हमारी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बूते जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल होगी.
ललित मीणा ने दाखिल किया पर्चाः किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा ने नामांकन दाखिल किया है. मीणा समर्थकों केसाथ जुलूस के रूप में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मीणा ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की है. यहां के कांग्रेस नेताओं ने अपनी जेब भरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर आउट होने से लाखों युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय स्वीकृत क्षेत्रीय परियोजनाओं को भी कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बता दें कि 2018 में भी ललित मीणा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कांग्रेस की निर्मला सहरिया से लगभग 15000 वोटों से चुनाव हार गए थे. वहीं 2013 में ललित मीणा ने निर्मला सहरिया की मां छतरी बाई को पराजित कर भाजपा का परचम लहराया था.