अंता (बारां). सदर नाके के सामने जलदाय विभाग की पाइप लाइन लगभग एक माह से टूटी है. टूटी हुई पाइप लाइन से रात दिन पीने का पानी व्यर्थ बहता रहता है. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर पानी बहने के कारण पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
गाड़ियों के फिसलने और लोगों के गिरने का डर हमेशा बना रहता है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की इसी सड़क से आवाजाही होती है. लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.
पढ़ेंः चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
जहां एक और लोगों को पीने के पानी के लिए जिले में मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर अंता कस्बे में टूटी हुई पाइप लाइन से दिन रात पीने का पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या से जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत भी कराया जा चुका है. लेकिन इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.