ETV Bharat / state

बारां के शाहबाद में आगजनी की घटनाएं...नकद सहित लाखों का सामान जलकर राख - गोदाम में लगी आग

बारां के शाहबाद में रविवार को आगजनी की दो घटनाएं सामने आईं. जहां पहले तो एक गोदाम में आग लग गई, वहीं दूसरी ओर एक झोपड़ी में आग लगी. इस आगजनी से दोनों ही जगह लाखों का नुकसान हुआ है.

झोपड़ी में लगी आग, hut caught fire
झोपड़ी में लगी आग
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:59 PM IST

शाहबाद (बारां). आदिवासी अंचल क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. रविवार को केलवाड़ा और शाहबाद में दो स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. जहां एक गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है, तो वहीं एक झोपड़ी में भी आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के मुंगावली रोड स्थित एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान सहित राशन सामग्री और नगदी जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित के पिता आलम जाटव ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे उसके पुत्र राकेश की झोपड़ी में अचानक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया. उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन देखते ही देखते सारा सामान जकर खाक हो गया.

पढ़ें- शाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पीड़ित ने बताया था कि जब आग लगी थी, उस समय राकेश का परिवार मजदूरी करने गया हुआ था. पड़ोसियों के आने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने के प्रयास करने पर भी आग नहीं बुझी. जिससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जल गया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है. राकेश ने बताया कि झोपड़ी में रखा कूलर, पंखा, टीवी, 500 ग्राम चांदी के आभूषण सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, हार 20 हजार नगद, 10 क्विंटल गेहूं, बिस्तर, खाने-पीने के बर्तन और कपड़े जल गए.

आग इतनी भयंकर थी कि बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण भी जल गए. पीड़ित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था. आग से सब कुछ जलने के बाद पीड़ित बेघर हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने जिला कलेक्टर से मदद दिलाने की गुहार लगाई है.

सीआई हरिप्रसाद राणा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, लेकिन फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. क्षेत्र में आगजनी की यह दूसरी घटना सामने आई है. अब आने वाला सीजन दीपावली का है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं नही हो, इसको लेकर लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

शाहबाद (बारां). आदिवासी अंचल क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. रविवार को केलवाड़ा और शाहबाद में दो स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. जहां एक गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है, तो वहीं एक झोपड़ी में भी आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के मुंगावली रोड स्थित एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान सहित राशन सामग्री और नगदी जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित के पिता आलम जाटव ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे उसके पुत्र राकेश की झोपड़ी में अचानक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया. उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन देखते ही देखते सारा सामान जकर खाक हो गया.

पढ़ें- शाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पीड़ित ने बताया था कि जब आग लगी थी, उस समय राकेश का परिवार मजदूरी करने गया हुआ था. पड़ोसियों के आने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने के प्रयास करने पर भी आग नहीं बुझी. जिससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जल गया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है. राकेश ने बताया कि झोपड़ी में रखा कूलर, पंखा, टीवी, 500 ग्राम चांदी के आभूषण सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, हार 20 हजार नगद, 10 क्विंटल गेहूं, बिस्तर, खाने-पीने के बर्तन और कपड़े जल गए.

आग इतनी भयंकर थी कि बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण भी जल गए. पीड़ित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था. आग से सब कुछ जलने के बाद पीड़ित बेघर हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने जिला कलेक्टर से मदद दिलाने की गुहार लगाई है.

सीआई हरिप्रसाद राणा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, लेकिन फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. क्षेत्र में आगजनी की यह दूसरी घटना सामने आई है. अब आने वाला सीजन दीपावली का है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं नही हो, इसको लेकर लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.