छबड़ा (बारां). मोतीपुरा थर्मल के सीटीपीपी केंद्रीय स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में आये दादा-दादी और नाना-नानी का छात्र-छात्राओं ने तिलक लगार और ग्रीटिंग कार्ड देकर स्वागत किया. प्राचार्य मुकेश कुमार मीना ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की.
अपने भाषण में उन्होंने परिवार के महत्व को बताते हुए वर्तमान में बच्चों के सिर पर दादा-दादी का आशीर्वाद होना बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा, कि दादा-दादी, नाना-नानी समाज की, वो धरोहर है. जिनके अथाह ज्ञान और अनुभव से नई पीढ़ी को जीवन जीने की नई दिशा और समाज को सुंदर बनाने की कला सीखी जा सकती है.
पढ़ें. बारांः NTPC की ओर से 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, 22 स्कूलों के 714 खिलाड़ियों ने लिया भाग
पहली कक्षा से लेकर 5वीं तक के छात्रों ने दादा-दादी दिवस पर कविता पाठ और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. उसके बाद दादा-दादी के लिए म्यूजिकल चेयर, बॉल थ्रो और दूसरे खेलों का आयोजन किया गया और उसके विजेताओं को प्राचार्य ने पुरस्कार भी दिए.