बारां. सोमवार देर शाम जिले में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधियां चली. साथ ही हल्की बूंदाबांदी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. बारिश के संभावना के चलते कृषि उपज मंडी में किसानों में हड़कंप मच गया, किसान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए.
कृषि उपज मंडी में अपनी फसलों को लेकर पहुंचे किसानों के सामने बारिश की संभावना के चलते फसलों को सुरक्षित रखने की चिंताएं बढ़ गई. हालात यह हो गए कि कुछ ही देर में कृषि उपज मंडी में किसानों में हड़कंप मच गया. किसान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए.
मंडी प्रशासन ने उपलब्ध करवाई फटी त्रिपाल
कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की ओर से किसानों को बारिश से फसलों को बचाने के लिए त्रिपाल उपलब्ध करवाई गई, लेकिन जो बरसाती किसानों को उपलब्ध करवाई गई थी वह भी जगह-जगह से फटी हुई थी. ऐसे में मंडी प्रशासन के विरुद्ध किसानों में जमकर नाराजगी देखने को मिली. मंडी में फसलों को सुरक्षित रखने का कोई स्थान नहीं होने के कारण किसानों में जमकर आक्रोश देखने को मिला.
सड़कों पर लगा फसलों का ढेर
गौरतलब है कि इन दिनों राजस्थान की विशिष्ट श्रेणी की कृषि उपज मंडी बारां में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. ऐसे में मंडी में कहीं पर भी फसल रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. किसान अपनी फसलों को मंडी में ही बनी सड़कों पर ढेर लगा रहे हैं. व्यापारियों की ओर से माल का उठाव शीघ्र नहीं करने के कारण यह समस्याएं पैदा हो रही हैं.