अंता (बारां). जिले के अंता उपखंड में मंगलवार को एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कुंतल ने बताया कि मंगलवार सुबह कालुपुरा निवासी बृजमोहन अपने खेत पर बने कमरे में रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला. जिसे परिजनों के सहयोग से नीचे उतारकर सीसवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतक के पुत्र आकाश ने बताया कि उसके पिता सोमवार से खेत पर गये थे. मंगलवार सुबह जब पिता घर नहीं आए तो परिजन खेत पर बने कमरे में गए. वहां जाकर देखा तो बृजमोहन फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.
पढ़ेंः शादी टूटने से परेशान पिता ने की थी आत्महत्या...बेटी ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरी घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. बाद में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.