छबड़ा (बारां). छबड़ा पुलिस ने शनिवार रात को नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 कागज की गड्डियां, तीन 500 के असली नोट, एक पाउडर और केमिकल की बोतल बरामद की है. आरोपी लोगों को नकली नोट बनाकर झांसा देते थे. तलाशी के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पढे़ं: अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को छबड़ा थाने के बाहर नाकेबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार सवार घबरा गए. जैसे ही पुलिस ने कार की तलाशी लेनी शुरू की उनमें से एक आरोपी भाग गया. तलाशी के दौरान पुलिस को नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद हुई. जिसके बाद इशहाक,विष्णु और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. कार भी मध्यप्रदेश की है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम दो संदिग्ध आरोपियों की तलाश में मध्यप्रदेश के गुना भी गई है. फरार एक आरोपी को भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को असली नोट बनाने का झांसा देते थे. कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.