ETV Bharat / state

खबर का असर: एक जिले से दूसरे जिले में बगैर PASS एंट्री शुरू - राजस्थान में लॉकडाउन

एक तरफ जहां मजदूर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान है, तो वहीं दूसरी तरफ मजदूरों को सीमा पार करने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद मजदूरों के परेशानी के अनेकों तस्वीर हम ईटीवी भारत के माध्यम से लगातार दिखा रहे है. जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सीमा पर बगैर पास आने-जाने की छूट दे दी है. वहीं इस फैसले से मजदूरों को राहत मिली है.

impact news,  news impact in baran,  baran news,  etvbharat news,  rajasthan news, खबर का असर,  बारां में बगैर पास एंट्री, ईटीवी भारत की खबर,  राजस्थान में लॉकडाउन
बगैर पास एंट्री शुरू
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:55 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:15 AM IST

अंता (बारां). जिले में अब बगैर पास के दूसरे जिले से आने वाले लोग प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार से जिले की सीमा पर छूट दे दी गई है. वहीं सीमा पर प्रवेश और बाहर जाने के दौरान लोगों से एंट्री करवाई जाएगी.

ईटीवी भारत द्वारा बुधवार को बताया गया था कि जिले की सीमा पर CM के आदेश को बारां प्रशासन द्वारा दरकिनार करते हुए दूसरे जिले से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है. उन्हें जिले की सीमा से यह कहकर वापस लौटाया जा रहा है कि उनके पास इस तरह के कोई आदेश नहीं है. ऐसे में दूसरे जिले से अपना काम पूरा करने पहुंचे लोगों को कई घंटे इंतजार करने के बाद भी थक हार कर बैरंग वापस लौटना पड़ा था.

एक जिले से दूसरे जिले में बगैर पास एंट्री शुरू

पढ़ेंः बारां: दूसरे जिले से आने वाले लोगों को प्रशासन नहीं दे रहा एंट्री

इस मामले को सरकार द्वारा गंभीरता से लेते हुए गुरुवार से जिले की सीमा पर दूसरे जिले से आने वाले लोगों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है. अब बगैर पास के कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए दूसरे जिले से आने वालों को जिले की सीमा पर एंट्री करनी होगी.

साथ ही जिले में काम पूरा करके लौटने के बाद भी जिले की सीमा पर वापस एंट्री करनी होगी. साथ ही जो लोग लोग दूसरे जिले से आने के बाद वापस नहीं जाना चाहते है तो ऐसे लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना पड़ेगा.

पढ़ेंः बारां: कई मजदूर साधन के अभाव में पैदल चलने पर मजबूर, नहीं थम रहा जिले की सीमा पर प्रवासियों के आने का सिलसिला

एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने बताया कि एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए अब पास की कोई आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में आ जा सकता है. परंतु शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आने जाने पर पाबंदी रहेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को भी अब शेष अवधि के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अंता (बारां). जिले में अब बगैर पास के दूसरे जिले से आने वाले लोग प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार से जिले की सीमा पर छूट दे दी गई है. वहीं सीमा पर प्रवेश और बाहर जाने के दौरान लोगों से एंट्री करवाई जाएगी.

ईटीवी भारत द्वारा बुधवार को बताया गया था कि जिले की सीमा पर CM के आदेश को बारां प्रशासन द्वारा दरकिनार करते हुए दूसरे जिले से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है. उन्हें जिले की सीमा से यह कहकर वापस लौटाया जा रहा है कि उनके पास इस तरह के कोई आदेश नहीं है. ऐसे में दूसरे जिले से अपना काम पूरा करने पहुंचे लोगों को कई घंटे इंतजार करने के बाद भी थक हार कर बैरंग वापस लौटना पड़ा था.

एक जिले से दूसरे जिले में बगैर पास एंट्री शुरू

पढ़ेंः बारां: दूसरे जिले से आने वाले लोगों को प्रशासन नहीं दे रहा एंट्री

इस मामले को सरकार द्वारा गंभीरता से लेते हुए गुरुवार से जिले की सीमा पर दूसरे जिले से आने वाले लोगों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है. अब बगैर पास के कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए दूसरे जिले से आने वालों को जिले की सीमा पर एंट्री करनी होगी.

साथ ही जिले में काम पूरा करके लौटने के बाद भी जिले की सीमा पर वापस एंट्री करनी होगी. साथ ही जो लोग लोग दूसरे जिले से आने के बाद वापस नहीं जाना चाहते है तो ऐसे लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना पड़ेगा.

पढ़ेंः बारां: कई मजदूर साधन के अभाव में पैदल चलने पर मजबूर, नहीं थम रहा जिले की सीमा पर प्रवासियों के आने का सिलसिला

एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने बताया कि एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए अब पास की कोई आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में आ जा सकता है. परंतु शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आने जाने पर पाबंदी रहेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को भी अब शेष अवधि के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.