अंता (बारां). जिले के अंता एनटीपीसी में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. सम्भागीय आयुक्त एल एन सोनी के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की 9 टीमों ने भाग लिया.
इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त सोनी ने कहा कि खेलों के माध्यम से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है. ऐसे में बीच-बीच में खेल को जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि ने कहा कि कबड्डी भारत देश का पुश्तेनी खेल है. जो एक लोक प्रिय खेल रहा है उन्होंने कहा की खेल के दौरान हमारे अंदर कम्पीटिशन की भावना होनी चाहिए.
ये पढ़ेंः दौसाः सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, ज्वेलरी की दुकान से 2 करोड़ के जेवर पार
इससे पहले अधिकारियों की मौजूदगी में अंता और छीपाबडौद की टीम के बीच कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें छिपाबड़ोद की टीम को विजेता घोषित किया गया. 3 दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान उप खण्ड अधिकारी गोवर्धन लाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर एडीएम अब्बू बकर, चंबल फर्टिलाइजर गढे़पान के महा प्रबंधक, एनटीपीसी के अपर महा प्रबंधक राजीव जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.