ETV Bharat / state

बारां : नागेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बारां जिले के अंता के समीप धार्मिक स्थल नागदा में सोमवार को हरियाली अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का श्रद्धालुओं में कोई खौफ नजर नहीं आया. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने ना तो मास्क पहना हुआ था, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे थे.

Devotees reach Nageshwar temple, मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:01 PM IST

अंता (बारां). हरियाली और सोमवती अमावस्या को लेकर सोमवार को नागदा के नागेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दूर दराज के क्षेत्रों से श्रदालुओं ने यहां पहुंच कर कुंड में डुबकी लगाई और नागेश्वर महादेव के दर्शन करके धर्म लाभ प्राप्त किया.

मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नागदा में सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ, जो दिन भर चलता रहा. दूसरी ओर कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की भी यहां कोई पालना होती हुई नजर नहीं आई. यहां आए श्रद्धालुओं ने ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना की, ना ही किसी ने मास्क लगाना जरुरी समझा.

पढ़ेंः अनूठे संयोग के साथ आज मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या

यहां दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आए. कुंड में एक साथ झुंडों के रूप में डुबकियां लगाई गई. ऐसे हालातो में कोरोना से मुकाबला नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि नागदा हाड़ौती क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के कारण यहां जिले सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है और ऐसे मौकों पर तो यहां श्रद्धालुओं के जमघट लगे रहते है, जो दिन भर लगातार जारी रहते है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन को भी थोड़ी सजगता बरतने की जरूरत है, जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके.

पढ़ेंः प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

बता दें कि इन दिनों राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं बाहर जाने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है.

अंता (बारां). हरियाली और सोमवती अमावस्या को लेकर सोमवार को नागदा के नागेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दूर दराज के क्षेत्रों से श्रदालुओं ने यहां पहुंच कर कुंड में डुबकी लगाई और नागेश्वर महादेव के दर्शन करके धर्म लाभ प्राप्त किया.

मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नागदा में सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ, जो दिन भर चलता रहा. दूसरी ओर कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की भी यहां कोई पालना होती हुई नजर नहीं आई. यहां आए श्रद्धालुओं ने ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना की, ना ही किसी ने मास्क लगाना जरुरी समझा.

पढ़ेंः अनूठे संयोग के साथ आज मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या

यहां दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आए. कुंड में एक साथ झुंडों के रूप में डुबकियां लगाई गई. ऐसे हालातो में कोरोना से मुकाबला नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि नागदा हाड़ौती क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के कारण यहां जिले सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है और ऐसे मौकों पर तो यहां श्रद्धालुओं के जमघट लगे रहते है, जो दिन भर लगातार जारी रहते है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन को भी थोड़ी सजगता बरतने की जरूरत है, जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके.

पढ़ेंः प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

बता दें कि इन दिनों राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं बाहर जाने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.