अंता (बारां). दायीं मुख्य नहर में छलांग लगाने वाली 18 वर्षीय युवती का शव शनिवार को किशनपुरा नाले के पास उतराता मिला. 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम युवती का शव खोज पाई. मांगरोल अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. युवती का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतबल है कि शुक्रवार को कला निवासी 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर जहरीली शराब पीने से 7 की मौत
भाई ने किया बचाने का प्रयास
युवती के छलांग लगाने के बाद उसे बचाने के लिए उसका भाई भी नहर में कूद गया, लेकिन बहन को बचाने में असफल रहा. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 2 दिनों से एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी थी.
यह भी पढ़ें: रिश्वत को हक से कहें ना और ACB को करें शिकायत: डीजी बीएल सोनी
30 घंटे बाद मिला शव
शनिवार दोपहर को युवती का शव किशनपुरा नाले के पास तैरता हुआ मिला. डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि युवती का शव किशनपुरा नाले के पास नहर में तैरता हुआ है. उसका मांगरोल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.