अंता (बारां). परवन नदी पर चल रहे पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में करीब नौ फिट लम्बा मगरमच्छ नजर आया. जिसके बाद घटना स्थल पर कौतुहल भरा नजारा देखने को मिला. यहां मगरमच्छ को देखने वालों की लंबी कतार लग गई.
कलमोदिया सरपंच भीमराज वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 90 स्थित परवन नदी पर इन दिनों उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान किनारे पर खोदे गए गढ्ढे में शुक्रवार को एक बड़ा सा मगरमच्छ नजर आया. सूचना पर सारथल थानाधिकारी भी मौके पर पंहुचे. सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम ने रस्सियों से बांधकर क्रेन की मदद से उसे लटकाकर बाहर निकाला गया.
पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर
इसके साथ ही स्थानीय वनकर्मी रिंकु मीणा ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा था. करीब नौ फुट की लम्बाई वाले इस जीव को बाहर निकाल कर वापस परवन नदी में ही छोड़ दिया गया. इस दौरान नजारा देखने के लिए बडी संख्या में आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड़ जमा रही.