बारां. जिले के छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को डूंगरी के रास्ते पर बने खंडहर घरोंदे से डकैती की प्लानिंग करते 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खंडहर में बैठकर बना रहे थे योजना : छीपाबड़ौद थाना अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को छीपाबड़ौद पुलिस गस्त पर थी. इस दौरान मुखबिर से उन्हें आरोपियों की ओर से डकैती की योजना बनाने की जानकारी मिली. इस सूचना के बाद पुलिस ने टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत पुलिस ने पांच लोगों को डिटेन किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में देवलाल पुत्र काशीराम नागर निवासी ढोलम, बालकिशन पुत्र नाथूलाल कोली निवासी छीपाबड़ौद, भोजराज पुत्र नंदकिशोर माली निवासी दौलतपुरा, सत्यनारायण पुत्र दुर्गा लाल नाथ निवासी राई और शहजाद उर्फ बिल मोहम्मद पुत्र यूसुफ मोहम्मद निवासी हॉट मोहल्ला छीपाबड़ौद शामिल है.
पढ़ें : CID का बड़ा एक्शन : शाहपुरा जिले में 8 लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त, आरोपी फरार
आरोपियों के कब्जे से एक छुरा, धारिया, कुटिया, तलवार और सरिया मिर्ची पाउडर बरामद किए गए हैं. ये आरोपी खंडहर में बैठकर आसपास के इलाके में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. गौरतलब है कि छीपाबड़ौद क्षेत्र में अवैध स्मैक का कारोबार चरम पर है, जिसके चलते इलाके में अपराध बढ़ रहा है. पूर्व में भी छीपाबड़ौद क्षेत्र में डकैती की बड़ी वारदातें हो चुकी है, जिनमें सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए हैं. ऐसे में क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए नशे पर लगाम लगाना आवश्यक है.