अंता (बारां). सीसवाली थाना क्षेत्र के उदपुरिया में गत 18 अक्टूबर को 38 वर्षीय युवक द्वारा खेत पर लगी ट्यूबेल में तार जोड़ते समय करन्ट की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसकी जयपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई है. मौत को लेकर ग्रामवासियों ने 33/11 केवी कार्यालय पर पहुंच कर अंता रोड को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
सुचना पर घटना स्थल पर पहुंचे थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कुन्तल द्वारा लोगों से समझाइश कर रोड को खुलवाया गया. बाद में ग्रामीण विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने मृतक का शव रखकर धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने सहित मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन : गहलोत सरकार ने की 3 बड़ी घोषणाएं...
ग्रामीणों ने लिखित मांग पत्र में बताया है कि 18 अक्टूबर को देशकंवर पुत्र धन्नालाल उम्र 38 साल निवासी उदपुरिया द्वारा सुनिल चौधरी के खेत पर लगी ट्यूबेल पर विद्युत का कार्य कर रहा था. इसी दौरान 11 केवी के ट्रासफार्मर के जफंर का तार टुट कर उसके शरीर के ऊपर गिर गया, जिससे वह कंरट की चपेट आकर बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया, जिसे अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहा हालत गम्भीर होने पर कोटा और कोटा से जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई है.