अंता (बारां). जिले के अंता में पालिकाध्यक्ष के नामांकन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विरोध का गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी. यहां मंगलवार को ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुस्तुफा खान द्वारा नामांकन भरा गया है.
बता दें कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के दावेदार के रूप में भाजपा से रामेश्वर खंडेलवाल द्वारा तथा कांग्रेस से मुस्तफा खान द्वारा नामांकन भरा गया है. ऐसे में कांग्रेस की दावेदारी से नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है.
कांग्रेस की बाड़ाबंदी तोड़कर आए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तथा नव निर्वाचित पार्षद चन्द्र प्रकाश मीना का कहना है कि चेयरमैन के लिए जो टिकट दिया गया है, ये वो लोग हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों तक भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं. जो पूरी जनता के सामने है. हमे उम्मीद थी कि इस बार कोई अच्छा व्यक्ति सीट पर बैठेगा तथा अंता की भलाई के लिए काम होगा, लेकिन वापस उन्हीं लोगों को पालिका के हवाले किया जा रहा है. इसी मामले को लेकर कार्यकर्ताओ में आक्रोश बना हुआ है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीना के निवास पर पहुंचे, जहां जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रकट किया गया.