ETV Bharat / state

अंता में भाजपा की शिकस्त...कांग्रेस ने दोनों पदों पर जमाया कब्जा - अंता नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत

बारां के अंता में हुए नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो गई. जबकि 2 निर्दलीयों का 'समर्थन' होने के बावजूद भाजपा अपना बोर्ड नहीं बना पाई.

अंता नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत, Congress wins in Anta Municipality elections
अंता नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:03 PM IST

अंता (बारां). नगर पालिका के हुए चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को 35 में से 16-16 सीटें मिली थीं. बावजूद इसके भाजपा अपना बोर्ड नहीं बना पाई, जबकि भाजपा के पास 2 निर्दलीय होने के बावजूद एक निर्दलीय बाड़ेबंदी को तोड़कर कांग्रेस के खेमे में जा मिला और कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो गई.

अंता नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत

बता दें कि पालिका चुनाव को लेकर यहां शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था. चुनाव के दौरान जहां पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा चुनाव प्रचार में भाग लेकर भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया गया था, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी अपनी प्रतिष्ठा को लेकर इस चुनाव पर पैनी नजर रखे हुए थे. इसके बावजूद दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिल पाया और कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ा.

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात तो यह सामने आई कि भाजपा अपना बोर्ड बनाने के लिए जिस निर्दलीय पार्षद को अपने साथ ले गई थी, वही पार्षद पालिकाध्यक्ष के चुनाव के दौरान वोट डालने कांग्रेस विधायक के साथ आया. खेर जो भी रहा जहां एक ओर कांग्रेस जीत को लेकर जश्न में डूबी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा मायूस नजर आ रही है.

नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाए जाने के बाद साय को ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान जगह-जगह चेयरमैन मुस्तुफा खान और वाइस चेयरमैन चन्द्र प्रकाश मीना का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके पर जगह जगह आतिश बाजी करके खुशी का इजहार किया गया. बता दें कि यहां हुए पालिका चुनाव में खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधान सभा क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था. वहीं दूसरी ओर सांसद दुष्यंत सिंह का भी संसदीय क्षेत्र होने से भाजपा ने भी यहां अपना बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोक रखी थी.

पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल से लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत

चंद्र प्रकाश मीणा बने निर्विरोध पालिका उपाध्यक्ष...

बारां जिले के अंता में कांग्रेस के चंद्र प्रकाश मीणा को निर्विरोध पालिका उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया. पालिका उपाध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से भावना पंवार और कांग्रेस की तरफ से चन्द्र प्रकाश मीणा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. बाद में पंवार द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद मीणा को पालिका उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया.

अंता (बारां). नगर पालिका के हुए चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को 35 में से 16-16 सीटें मिली थीं. बावजूद इसके भाजपा अपना बोर्ड नहीं बना पाई, जबकि भाजपा के पास 2 निर्दलीय होने के बावजूद एक निर्दलीय बाड़ेबंदी को तोड़कर कांग्रेस के खेमे में जा मिला और कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो गई.

अंता नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत

बता दें कि पालिका चुनाव को लेकर यहां शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था. चुनाव के दौरान जहां पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा चुनाव प्रचार में भाग लेकर भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया गया था, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी अपनी प्रतिष्ठा को लेकर इस चुनाव पर पैनी नजर रखे हुए थे. इसके बावजूद दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिल पाया और कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ा.

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात तो यह सामने आई कि भाजपा अपना बोर्ड बनाने के लिए जिस निर्दलीय पार्षद को अपने साथ ले गई थी, वही पार्षद पालिकाध्यक्ष के चुनाव के दौरान वोट डालने कांग्रेस विधायक के साथ आया. खेर जो भी रहा जहां एक ओर कांग्रेस जीत को लेकर जश्न में डूबी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा मायूस नजर आ रही है.

नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाए जाने के बाद साय को ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान जगह-जगह चेयरमैन मुस्तुफा खान और वाइस चेयरमैन चन्द्र प्रकाश मीना का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके पर जगह जगह आतिश बाजी करके खुशी का इजहार किया गया. बता दें कि यहां हुए पालिका चुनाव में खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधान सभा क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था. वहीं दूसरी ओर सांसद दुष्यंत सिंह का भी संसदीय क्षेत्र होने से भाजपा ने भी यहां अपना बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोक रखी थी.

पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल से लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत

चंद्र प्रकाश मीणा बने निर्विरोध पालिका उपाध्यक्ष...

बारां जिले के अंता में कांग्रेस के चंद्र प्रकाश मीणा को निर्विरोध पालिका उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया. पालिका उपाध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से भावना पंवार और कांग्रेस की तरफ से चन्द्र प्रकाश मीणा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. बाद में पंवार द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद मीणा को पालिका उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.