छबड़ा (बारां). कोटा कमिश्रर कैलाश चंद मीणा शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान छबड़ा, छीपाबड़ौद पहुंचे. इस दौरान दोनों स्थानों पर एसडीएम कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर विभाग द्वारा किए गए कार्यों और अन्य रिपोर्टों का भी फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कमिश्नर के दौरे को लेकर जहां छबड़ा और छीपाबडौद एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपनी पूर्व में ही सभी तैयारियां पूर्ण कर चूके थे. कमिश्नर मीणा ने दोनों स्थानों पर कार्यालयों के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकार की प्रत्येक योजनाओं और अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्टों पर भी अधिकारियों से गहनता से चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- 5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा
कमिश्नर करीब साढ़े 11 बजे छबड़ा पहुंचे. दो घण्टें तक एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद करीबन डेढ़ बजे छीपाबडौद के लिए रवाना हुए.