ETV Bharat / state

बारांः ईसाई समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया क्रिसमस डे - baran news

बारां के पिपलोद में क्रिसमस डे को लेकर देश-विदेश से यहां आए ईसाई धर्म के मेहमानों ने चर्च में प्रार्थना सभा कर इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. साथ ही महिलाओं ने रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में भी भाग लिया. वहीं सबने यहां लगाए गए एक दिवसीय मेले का भी लुत्फ उठाया.

क्रिसमस डे मनाया, हर्षोल्लास पूर्वक क्रिसमस डे मनाया, ईसाई समुदाय के मेहमानों, rajasthan news, baran news , Christmas Day in baran
क्रिसमस डे मनाया
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:08 PM IST

अंता (बारां). जिले के युरोपियन गांव के रूप में विख्यात पिपलोद में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर देश-विदेश से पहुंचे ईसाई धर्म के श्रद्धालुओं ने चर्च में प्राथना सभा कर यीशु को विश्व शान्ति के लिए प्रेरित किया. सुबह से ही कैथोलिक और प्रोटेस्टेन्ट चर्चों को आर्कषक साज-सज्जा के साथ सजाया गया. वहीं इस अवसर पर देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.

हर्षोल्लास पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया

कैथोलिक चर्च में फादर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से यीशु के दो हजार उन्नीस वें जन्मदिन पर जनजन को शुभ कामनाएं देते हुऐ अमन और शान्ति का संदेश दिया गया. बाइबिल संदेश के दौरान पास्टर की ओर से आतंकवादी गतिविधियों की भेट चढ़े लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए भी प्रार्थना की गई.

पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी 44 जिलाध्यक्षों का नहीं रहेगा मत

प्रार्थना सभा उपरान्त चर्च से बाहर आते ही सभी यीशु जनों ने एक दूसरे को गले मिलते हुऐ बधाईयां दी. इस अवसर पर एक दिवसिय मेले का आयोजन भी किया गया. जिस में जलवाडा, अर्डान्द, पिपलोद, छतरगंज, बालापुरा समेत कई गांवो के लोगों ने शिरकत की और मेले का आनन्द लिया.

अंता (बारां). जिले के युरोपियन गांव के रूप में विख्यात पिपलोद में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर देश-विदेश से पहुंचे ईसाई धर्म के श्रद्धालुओं ने चर्च में प्राथना सभा कर यीशु को विश्व शान्ति के लिए प्रेरित किया. सुबह से ही कैथोलिक और प्रोटेस्टेन्ट चर्चों को आर्कषक साज-सज्जा के साथ सजाया गया. वहीं इस अवसर पर देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.

हर्षोल्लास पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया

कैथोलिक चर्च में फादर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से यीशु के दो हजार उन्नीस वें जन्मदिन पर जनजन को शुभ कामनाएं देते हुऐ अमन और शान्ति का संदेश दिया गया. बाइबिल संदेश के दौरान पास्टर की ओर से आतंकवादी गतिविधियों की भेट चढ़े लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए भी प्रार्थना की गई.

पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी 44 जिलाध्यक्षों का नहीं रहेगा मत

प्रार्थना सभा उपरान्त चर्च से बाहर आते ही सभी यीशु जनों ने एक दूसरे को गले मिलते हुऐ बधाईयां दी. इस अवसर पर एक दिवसिय मेले का आयोजन भी किया गया. जिस में जलवाडा, अर्डान्द, पिपलोद, छतरगंज, बालापुरा समेत कई गांवो के लोगों ने शिरकत की और मेले का आनन्द लिया.

Intro:बाराँ जिले के पिपलोद में क्रिसमस डे को लेकर देश विदेश से यहां आये ईसाई धर्म के मेहमानों ने चर्च में प्रार्थना सभा कर इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया ।साथ ही महिलाओ ने रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में भी भाग लिया साथ ही यहां लगाए गए एक दिवसीय मेले का भी लुत्फ उठाया ।
Body:
बारां : युरोपियन गांव के रूप में विख्यात पिपलोद गांव में प्रभु ईसु के जन्मदिन पर देश विदेश से पहुचे ईसाई धर्म के श्रद्धालुओं ने चर्च में प्राथना सभा कर ईसु को विश्व शान्ति के लिए प्रेरित किया। प्रातः से ही केथोलिक एवं प्रोटेस्टेन्ट चर्चो को आर्कषक साज सज्जा के साथ सजाया गया। इस अवसर पर देश, विदेश से पहुचे सैकडो श्रद्धालुओं ने प्राथना की। जहां केथोलिक चर्च में पास्टर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ईसु के दो हजार उन्नीस वें जन्मदिन पर जनजन को शुभ कामनाएं देते हुऐ अमन व शान्ति का संदेश दिया। बाइबिल संदेश दौरान पास्टर अखिलेन्द्र प्रताप ने आतंकवादी गतिविधियों की भेट चढे लोगों की आत्मा कि शान्ति के लिए भी प्रार्थना की गई।प्रार्थना सभा उपरान्त चर्च से बाहर आते ही सभी ईसु जनो ने एक दूसरे को गले मिलते हुऐ बधाईयां दी। इस अवसर पर एक दिवसिय मेले का आयोजन भी किया गया। जिस में जलवाडा,अर्डान्द,पिपलोद,छतरगंज,बालापुरा समेत कई गाँवो के लोगों ने शिरकत की साथ ही मेले का आनन्द लिया ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.