अंता (बारां). जिले के युरोपियन गांव के रूप में विख्यात पिपलोद में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर देश-विदेश से पहुंचे ईसाई धर्म के श्रद्धालुओं ने चर्च में प्राथना सभा कर यीशु को विश्व शान्ति के लिए प्रेरित किया. सुबह से ही कैथोलिक और प्रोटेस्टेन्ट चर्चों को आर्कषक साज-सज्जा के साथ सजाया गया. वहीं इस अवसर पर देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.
कैथोलिक चर्च में फादर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से यीशु के दो हजार उन्नीस वें जन्मदिन पर जनजन को शुभ कामनाएं देते हुऐ अमन और शान्ति का संदेश दिया गया. बाइबिल संदेश के दौरान पास्टर की ओर से आतंकवादी गतिविधियों की भेट चढ़े लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए भी प्रार्थना की गई.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी 44 जिलाध्यक्षों का नहीं रहेगा मत
प्रार्थना सभा उपरान्त चर्च से बाहर आते ही सभी यीशु जनों ने एक दूसरे को गले मिलते हुऐ बधाईयां दी. इस अवसर पर एक दिवसिय मेले का आयोजन भी किया गया. जिस में जलवाडा, अर्डान्द, पिपलोद, छतरगंज, बालापुरा समेत कई गांवो के लोगों ने शिरकत की और मेले का आनन्द लिया.