छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में ठगी का मामला सामने आया है. ठग युवक की ओर से बीते 12 फरवरी को पीड़ित को निजी कम्पनी की ओर से 25 लाख रुपए के लॉटरी खुलने का फोन आता है. साथ ही ठग की ओर से अलग-अलग बैंक के खातों में ढाई लाख रुपए जमा करने की बात कहा जाता है. फिलहाल ये मामला छबड़ा थाने में दर्ज करवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छबड़ा निवासी रोहित सुमन ने बताया कि बीते 12 फरवरी को उसके मामा को किसी अज्ञात नं. से फोन आया कि जिओ कम्पनी से आपके नाम की 25 लाख रुपए की बम्पर लॉटरी खुली है. आप तत्काल 12 हजार रुपए बैंक में जमाकर अपने खाते से 25 लाख रुपए बैंक से ले सकते है.
पढ़ें- छबड़ाः आंगनबाड़ी केंद्र पर मकान मालिक ने जड़ा ताला, 2 साल से नहीं मिला था किराया
इसके बाद पीड़ित के मामा ने रोहित को फोन दे दिया और रोहित ने जब फोन पर बात की तो अज्ञात व्यक्ति ने किसी राणा नाम के व्यक्ति को बैंक मैनेजर बताते हुए उसे झांसे में ले लिया. इस बीच उसे लगातार 3 दिनों तक फोन करके अलग-अलग स्किम में राशि जमा करने पर ही लॉटरी के रुपए मिलने की बात कहकर करीबन ढाई लाख रुपए जमा करवा लिए. साथ ही शनिवार को भी 76 रुपए की मांग की गई थी.
ताज्जुब की बात तो यह है कि फर्जी युवक की ओर से पीड़ित को 25 लाख रुपए का फर्जी चेक और नोटों की गड्डियों की वीडियो के साथ अन्य दस्तावेज भी भेजे गए, जिससे पीड़ित युवक झांसे में आ गया. इस दौरान पीडित युवक चुपचाप घर और बैंक से नकदी निकालकर फर्जी युवक की ओर से बताए गए खातों में राशि जमा कराता रहा. इस दौरान जब पीड़ित युवक को ठग होने का अंदाजा हुआ तो उसने परिजनों के साथ छबड़ा थाने में अज्ञात युवक के विरुध्द रिपोर्ट दर्ज कराया है.