छबड़ा (बारां). सरकार की ओर से बीते दिनों कोटा संभाग की इंडियन आर्मी सेना भर्ती की अधिसूचना रद्द कर दी गई थी. जिसके विरोध में शनिवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आर्मी सेना भर्ती अधिसूचना जारी करने की मांग की.
अभ्यर्थियो ने बताया कि कोटा संभाग के सैकड़ो युवा गत वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी में लगे हुए थे. सरकार की ओर से कोटा संभाग को छोड़ अन्य जिलों में आर्मी सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जबकि कोटा संभा के युवाओ से 17 जुलाई 2020 को आर्मी सेना भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. जहां बीते दिनों 15 फरवरी 2021 को आर्मी की ऑफिशियल बेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर उक्त दिनांक की कोटा सम्भाग भर्ती की जारी की गई अधिसूचना को रद्द कर दिया गया.
पढ़ेंः उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट
जबकि गक्त दो-दो वर्षों से अभ्यार्थी डिफेंस अकेडमी में रहकर तैयारी कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने अपने भविष्य के साथ होते खिलवाड़ को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप राज्य सरकार और एआरओ जयपुर की ओर से आर्मी की सेना भर्ती रैली के आयोजन की अविलम्ब अधिसूचना जारी कराने और भर्ती के लिए पूर्व में लिए गए आवेदन के माध्यम से ही भर्ती कराने की मांग की.