अंता (बारां). जिले में सोमवार को भाजपा के मंडल प्रभारी बद्री प्रसाद मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचे. यहां बिजली की बढ़ी दरों और कोरोना काल के दौरान 4 महीने के बिजली के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: बाड़मेर: भाजपा का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सरकार का विरोध
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जन घोषणा-पत्र में बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने की घोषणा की गई थी. इसके बाउजूद सरकार द्वारा बिजली की दरों को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से कोरोना काल के दौरान आम लोगों बिजली बिल माफ करने के साथ ही किसानों का भी बिजली बिल माफ माफ करने, बिजली कटौती बंद करने, फ्यूल चार्ज और स्थायी शुल्क के नाम पर की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की गई है.
पढ़ें: बाड़मेर: भाजपा का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सरकार का विरोध
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ने कहा कि सरकार ने इन मांगों को नहीं माना गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेता राधेश्याम सिंगोदिया, महेश शर्मा, शिव स्वरूप शर्मा, मोहित कालरा, विनोद मेघवाल, भारत गालव, रोहित नन्दवाना और धनराज चौरसिया सहित कई नेता मौजूद रहे.