बारां. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बारां जिला भाजपा ने सांसद कार्यालय पर जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता का (Bjp Press Conference regarding Jan Aakrosh Rally) आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता को जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी रामस्वरूप यादव, जिला प्रभारी एडवोकेट अशोक बादल ने संबोधित किया.
भाजपा पदाधिकारियों ने जन आक्रोश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर को शाम को जन आक्रोश यात्रा के रात के 4 रथ बारां पहुंच जाएंगे. ये 2 दिसंबर को जिले की चारों विधानसभाओं के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि चारों विधानसभाओं के लिए प्रभारियों व सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है. जिले की 25 सदस्यीय टीम का भी गठन कर लिया गया है. यात्रा प्रत्येक विधानसभा में 10 दिन रहेगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपखंड मुख्यालयों पर सभाएं होंगी तथा यात्रा के बाद जिला मुख्यालय पर भी एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें. जन आक्रोश यात्रा के लिए BJP ने नियुक्त किए जिला प्रभारी, एक दिसंबर से होगा आगाज
इस दौरान प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर नुक्कड़ सभा होगी. जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस सरकार के (Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) भ्रष्टाचार व विफलताओं को जनता को बताना है. यात्रा के दौरान हम सभी बूथ स्तर पर से समस्याएं भी लिखित में लेंगे. यात्रा रथों पर एक शिकायत पेटी भी होगी जिसमे प्रत्येक बूथ से लगभग 100 शिकायतों का संकलन किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर व उनकी टीम ने भी जन आक्रोश यात्रा को लेकर सर्किट हाउस में अलग से प्रेस वार्ता की.
राहुल गांधी को बताया चलता फिरता सर्कस : बारां पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल पूछे जाने पर राहुल गांधी को चलता फिरता सर्कस बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक चलता फिरता सर्कस हैं जो कि लोगों का मनोरंजन करेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मेरे विधानसभा क्षेत्र में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि लोगों का मनोरंजन होगा. इस दौरान भाजपा नेता आनंद गर्ग, संजीव भारद्वाज, भीम राज चौधरी समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विराटनगर (जयपुर) में भी पदाधिकारियों की मीटिंग : जन आक्रोश यात्रा को लेकर विराटनगर के निजी रिसोर्ट में विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में पूर्व विधायक व जिला प्रभारी मोहनलाल गुप्ता ने यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जनता त्रस्त है और उनमें आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस के 4 साल के कुशासन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा को 1 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रवाना करेंगे. यह यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाएगी. यात्रा में सुझाव व शिकायत पेटिका भी रहेंगी. इनमें जनता अपने सुझाव व शिकायत लिखकर डाल सकेगी. जनता से मिली शिकायतों को सीएम अशोक गहलोत के आवास में भेजा जाएगा.