बारां. अटरू बारां सीट से भाजपा ने सारिका सिंह चौहान के जाति प्रमाण पत्र में संशय के बाद अपना प्रत्याशी बदल दिया. पार्टी ने बारां शहर निवासी राधेश्याम बैरवा को प्रत्याशी बनाया है. बैरवा पेशे से ट्रेलरिंग का काम करते हैं और उनकी खुद के मकान में टेलरिंग की दुकान है. वहीं, बैरवा का एक बेटा आईपीएस और एक बेटा इंजीनियर है. राधेश्याम बैरवा कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हुए हैं. हालांकि एक कार्यकर्ता के रूप में वो भाजपा में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री का दायित्व उनके पास बताया जा रहा है. उनकी पत्नी नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 से पार्षद हैं.
दरअसल, बारां नगर परिषद सभापति की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित थी और इसी मंशा से उन्होंने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था. मगर नगर परिषद ने भाजपा बोर्ड नहीं बन पाया. बैरवा काफी मेहनती प्रवृति के व्यक्ति बताए जाते हैं, जिन्होंने अपनी छोटी सी टेलरिंग की दुकान से अपने बेटों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया. उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि आज उनका एक बेटा आईपीएस तो दूसरा इंजीनियर है.
इसे भी पढ़ें - कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए
वहीं, भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. बैरवा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बारां भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. जिस सीट पर कांग्रेस अपनी जीत आसान समझ रही थी, वहां जातिगत समीकरण के आधार पर अब अनुसूचित जातियों के वोट बंट जाएंगे. बैरवा व मेघवाल प्रत्याशी होने से वोटों के ध्रुवीकरण होने की संभावना जताई जा रही है.