छबड़ा (बारां). भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को अपने निजी दौरे पर छबड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निपानिया स्थित अपने कुलदेवता मंदिर पहुंच कर अपनी मां अयोध्या देवी की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
पढ़ें- राष्ट्रवाद के नाम पर देश को तोड़ने की कोशिश हो रही हैः योगेंद्र यादव
बता दें, कैलाश विजयवर्गीय निपानिया स्थित अपने कुल देवता मंदिर पहुंचकर अपने परिवार सहित कुल देवता की पूजा अर्चना की और अपनी मां अयोध्या देवी की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने मंदिर पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात कही.
बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा अब बंगाल में भी पूरी दमखम से अपनी जीत दर्ज कराएगी. उन्होंने कहा जीत के बाद वहां से नक्सलवाद को मिटा दिया जाएगा. देश के अंदर बंगाल एक ऐसा प्रदेश है जहां पर लोकतंत्र नहीं है और यह 4 वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी अब ममता सरकार के उब चुकी है और इस बार पश्चिम बंगाल में बदलाव होगा.
देश के किसान कृषि कानून का कर रहे समर्थन
विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार हिंसा की सरकार बन गई है. इससे बंगाल की जनता भी ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त बदलाव होगा और भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश के कुछ राज्यों के ही किसान इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीन-चार राज्यों को छोड़ दिया जाए तो बाकी राज्यों के किसान केंद्रीय कृषि कानून का समर्थन कर रहे हैं.