बारां. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है. इस बीच बारां जिले के अंता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी का पक्का इलाज करने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का एक शिकायत पत्र मिला है. इस पत्र को पुलिस अधीक्षक के पास जांच के लिए भेजा गया है. दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनकी ओर से कांग्रेस प्रत्याशी पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की गई है. वह वीडियो में कांग्रेस को पैरों से उखाड़ने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस का इलाज करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से वीडियो में कही गई बात का गलत अर्थ निकाला जा रहा है.
पढ़ें. भाजपा का बड़ा दांव, यहां वसुंधरा के करीबी कंवर लाल देंगे मंत्री भाया को टक्कर
यह है मामलाः दरअसल, वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा एक सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें अंता सीट पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भेजा है. इस दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी को बहरूपिया बताते हुए उनका इलाज करने की बात कही है. भाजपा प्रत्याशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.