शाहबाद (बारां) जिले के शाहबाद उपखंड में आदिवासी अंचल क्षेत्र सघन वन क्षेत्र है, लेकिन बरसात के दिनों में यह घनघोर जंगल हो जाता है. इस जंगल में पैंथर, भालू, हिरण सहित कई जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने को मिलता है.
इसी कारण नेशनल हाईवे 27 पर एक भालू पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो चुकी है और गत वर्ष एक चारपहिया वाहन में जंगली जानवर की जले हुए पैर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान बरामद किए थे. बता दें कि इसी जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टाइगर गाय का शिकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो राजपुर क्षेत्र के जंगलों का बताया जा रहा है. जहां टाइगर की मौजूदगी होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई हैं. हालांकि शाहबाद क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों की मौजूदगी से इनकार नही किया जा सकता है
पढ़ेंः बारां में ईदगाह से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस का भारी जाब्ता रहा तैनात
बता दें कि शाहबाद क्षेत्र का जंगल तीन तरफ से मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. शाहबाद क्षेत्र के जंगल का एक हिस्सा सवाई माधोपुर जंगल और चंबल के बीहड़ों से जुड़ा हुआ है. वहीं गत वर्ष खेत पर काम करने वाले एक किसान को भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था.