बारां. जिला अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त नहीं हैं. ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है. जिला चिकित्सा प्रशासन की नाकामी को छुपाने के लिए पत्रकारों को मीडिया कवरेज से रोका जा रहा है.
जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद शव को बिना प्रोटोकॉल पूरा किये परिजनों को सौंपा जा रहा है. प्रोटोकॉल के मुताबिक शव को पीपीई किट के जरिए ढंक कर ही परिजनों को सौंपा जाना चाहिए.
बारां जिला चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही और मीडिया को कवरेज से रोकने की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है.