बारां. जिला परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया (Baran District council election 2022) है. क्रॉस वोटिंग से आहत जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से जिला परिषद सदस्य मुकेश बाई मीणा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Cross voting in Baran District council election) है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
मुकेश बाई मीणा व उनके पति बटावदा के पूर्व सरपंच भवानीशंकर मीणा ने इस्तीफा देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था. मगर जब चुनाव के दिन जब हमें लाया जा रहा था, तो भंवरगढ के पास सबसे कहा गया कि भाजपा को वोट देना है. उस समय हमने भाजपा जिलाध्यक्ष से कोड वर्ड देने की बात कही थी. यह बात उन्होंने नहीं मानी. जबकि दूसरे दिन उप जिला प्रमुख के चुनाव में सबको कोड वर्ड दिया गया था. इसी वजह से एक भी वोट इधर-उधर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जीत के बाद जब हम जनता का आभार प्रकट करने गए, तो जनता ने हमारे खिलाफ आक्रोश जताया और हमें बिकाऊ बताया, जिससे आहत होकर हमने भाजपा से इस्तीफा दे दिया (Baran district council member resign from BJP) है.
पढ़ें: पूर्व विधायक अब्दुल सगीर समेत 31 कार्यकर्ताओं ने भाजपा से दिया इस्तीफा...लगाए कई आरोप