बारां. राजस्थान के बारां से बड़ी खबर सामने आई है. बारां से नाहरगढ़ जा रही रोडवेज की खस्ताहाल बस में मंगलवार को एर 4 वर्षीय बच्ची फ्लोर में हुए बड़े छेद से सड़क पर जा गिरी. हादसे के बाद बच्ची को उपचार के लिए केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस बस को जब्त कर थाने में ले गई. इस घटना को लेकर संबंधित आधिकारी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की बात कह रहे हैं.
भंवरगढ़ थाना प्रभारी उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि हरिपुरा गांव निवासी रमेश ओढ़, उनकी पत्नी व 4 वर्षीय बेटी चन्दा बस भंवरगढ़ से बस में बैठे थे. वे जिस सीट पर बैठे थे, वहां बस का फ्लोर टूटा हुआ था और छेद था. बस जैसे ही डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंची, अचानक चंदा उस छेद के अंदर से नीचे सड़क पर जा गिरी. यह देखकर उसकी मां ने चीखना शुरू कर दिया. पूरी घटना जानने के बाद चालक वापस बस को पीछे लाया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची भंवरगढ़ थाना पुलिस बच्ची को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गई, जहां से उसे केलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं, इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने दोषी लोगों के खिलाड़ी कार्रवाई की बात कही है. गौरतलब है कि एक ओर जहां सरकार रोडवेज बसों पर विज्ञापन कर विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हे तो वहीं दूसरी ओर खस्ताहाल रोडवेज बसें चलाकर आमजन की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.