बारां. जिले के अटरू क्षेत्र में पुलिस ने 296 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है, साथ ही डोडा चूरा ले जा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अटरू पुलिस की ओर से 2 अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए अटरू थानाधिकारी हरलाल मीणा नेतृत्व में 2 पिकअप गाड़ियों से 113 किलो और 183 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया हैं.
साथ ही डोडा चूरा ले जाने के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि बुधवार की सुबह में पुलिस की ओर से गाड़ी में सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छुपाकर ले जा रहे 113 किलो डोडा चूरा पकड़ा गया था.
पढ़ें: भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी
साथ ही डोडा चूरा ले जाने के आरोप में रमेश नयन और महिराम निवासी बलाडा जोधपुर को गिरफ्तार किया गया था. उसी क्रम में देर शाम मुखबीर की सूचना पर एक अन्य पिकअप गाड़ी से 183 किलो डोडा चूरा गाड़ी के फर्श के नीचे बनाए तहखाने में छुपकर ले जाते हुए हनुमानगढ़ निवासी रमेश चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: बार एसोसिएशन की ओर से नए कोर्ट भवन के सभी तलों पर लगाई गई सैनिटाइज मशीन
वहीं इस मामले की जांच कवाई व मोठपुर थानाधिकारी राजपाल सिंह व परमानन्द मीणा को सौंपी गयी हैं. वहीं वृहत निरीक्षक हरलाल मीणा की कार्रवाई से तस्करों के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एक सप्ताह में अटरू पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.