अंता (बारां). जिले की अंता पुलिस ने नरेगा महिला मजदूर के साथ गैंगरेप के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Gangrape accused arrested by Anta Police) किया है. आरोप है कि तीनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि महिला के साथ गैंगरेप के मामले में अतुल केवट, भैंरूलाल केवट और छितर लाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने पूर्व में वीडियो वायरल कर छेड़खानी होने का मामला दर्ज कराया गया था. बाद में मजिस्ट्रेट को दिए बयान में 3 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया. इस पर कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: Nagaur Gangrape Case: गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा
बता दें कि पीड़िता ने पूर्व में 3 युवकों के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. उसके अनुसार जब वह नरेगा में काम पर गई, तो टीके का कार्ड घर पर भूल आयी थी. जब वापस कार्ड लेने घर की तरफ जा रही थी, तो रास्ते में 3 युवकों ने उसके साथ छेड़खानी कर वीडियो बनाया. इस वीडियो को बाद में वायरल कर दिया गया. वहीं, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में तीनों युवकों पर गैंगरैप करने का आरोप लगाया.