अंता (बारां). कोटा और झालावाड़ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब बारां जिले के अन्ता में प्रशासन सख्त हो गया है. इसके चलते पूरे कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें जिले के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं कलेक्टर इंद्र सिंह राव और एसपी डॉक्टर रवि के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरोें पर ही रहने का संदेश दिया गया जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आमजन को बचाया जा सके.
ये पढ़ें- बारां: छबड़ा में Zero Mobility लागू , संदिग्ध मिले लोगों की बस्तियां सील
कस्बे में निकाले गए इस फ्लैग मार्च पर कई जगह लोगो ने अपने घरों की छतों से फूल भी बरसाए. फ्लैग मार्च पुलिस स्टेशन से शुरू हुआ जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ वापिस अपने गंतव्य स्थान पर पंहुचा. इस फ्लैग मार्च में प्रमुख रूप से जिले के कई अधिकारी सहित एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह और थानाधिकारी रूप सिंह मौजूद थे.