अंता (बारां). कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदारो ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. गुटखे जर्दे की पुड़िया को तिगुने रेट में बेच रहे है, ऐसे में गुटखे और जर्दे का सेवन करने वालो द्वारा प्रशासन को शिकायते की जा रही है. प्रशासन द्वारा इसे गम्भीर लेते हुए एक दुकानदार की दुकान सीज की गई है.
पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र पांचाल ने बताया कि शिव कॉलोनी स्टेशन रोड पर स्थित अशोक यादव बिना पंजीयन किराना की दुकान चला रहा था. साथ ही 5 रुपये में मिलने वाली विमल को 15 रुपये में बेच रहा था. इसकी शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार नवनन्द सिंह को अवगत कराया गया.
पढ़ेंः राजधानी में कोरोना बेकाबू, प्रदेश का आंकड़ा 1000
जिसके बाद में तहसीलदार ने घटना स्थल पर जाकर दुकान को सीज कर दिया है. इस मौके पर नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र पांचाल SI, नीलेश नरवाल, शिव कुमार, राजेन्द्र नागर सहित नगर पालिका की टीम मौजूद थी.