ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सख्त नजर आया प्रशासन, 40 चालान बनाकर वसूले 7,700 रुपये - अंता न्यूज

बारां के अंता में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह 9 से ढाई बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद दुकानें खोलने और बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. रविवार को प्रशासन की ओर से 40 लोगों के चालान काटे गए.

Corona in Rajasthan, Corona positive in Anta
कोरोना को लेकर सख्त नजर आया प्रशासन
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:16 PM IST

अंता (बारां). जिले के बारां कस्बे में रविवार को सिविल लाइन कॉलोनी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुकानदारों की सहमति से सवेरे 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में दोपहर ढाई बजे के बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है.

कोरोना को लेकर सख्त नजर आया प्रशासन

कस्बे में पैदल मार्च करते हुए बिना मास्क घूमते पाए जाने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं. रविवार को 40 चालान किए गए, जिसमें दुकानदारों के 9 चालान और बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर 31 लोगों के चालान बनाए गए हैं और 7 हजार 7 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीएसपी जिनेन्द्र जैन सहित, तहसीलदार नवनंद सिंह, द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा ने मय पुलिस जाप्ते के कस्बे में घूमकर बिना मास्क घूमते लोगों के चालान बनाए हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 96

दूसरी ओर कस्बे में ढाई बजे के बाद सभी दुकानें बंद रहने के कारण कस्बे में सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं आमजन घरों पर ही दुबके रहते हैं. कस्बे में पाए गए 16 कोरोना पॉजिटिव के बाद अब आमजन में भय नजर आने लगा है.

प्रदेश में कोरोना ग्राफ

प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 36 हजार 430 पहुंच चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1403124 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1361480 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5214 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जबकि प्रदेश में अब 9,935 कोरोना केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 25954 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 24852 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 624 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 9852 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 7255 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 183 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

अंता (बारां). जिले के बारां कस्बे में रविवार को सिविल लाइन कॉलोनी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुकानदारों की सहमति से सवेरे 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में दोपहर ढाई बजे के बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है.

कोरोना को लेकर सख्त नजर आया प्रशासन

कस्बे में पैदल मार्च करते हुए बिना मास्क घूमते पाए जाने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं. रविवार को 40 चालान किए गए, जिसमें दुकानदारों के 9 चालान और बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर 31 लोगों के चालान बनाए गए हैं और 7 हजार 7 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीएसपी जिनेन्द्र जैन सहित, तहसीलदार नवनंद सिंह, द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा ने मय पुलिस जाप्ते के कस्बे में घूमकर बिना मास्क घूमते लोगों के चालान बनाए हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 96

दूसरी ओर कस्बे में ढाई बजे के बाद सभी दुकानें बंद रहने के कारण कस्बे में सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं आमजन घरों पर ही दुबके रहते हैं. कस्बे में पाए गए 16 कोरोना पॉजिटिव के बाद अब आमजन में भय नजर आने लगा है.

प्रदेश में कोरोना ग्राफ

प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 36 हजार 430 पहुंच चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1403124 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1361480 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5214 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जबकि प्रदेश में अब 9,935 कोरोना केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 25954 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 24852 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 624 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 9852 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 7255 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 183 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.