ETV Bharat / state

छबड़ा में बाल विवाह पर कार्रवाई, झालावड़ निवासी बालिका दस्तयाब - Jhalawar resident girl diyasab

बारां के छबड़ा में चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस को बाल विवाह होने की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए झालावड़ निवासी बालिका को दस्तयाब किया है.

छबड़ा में बाल विवाह पर कार्रवाई, Jhalawar resident girl diyasab
छबड़ा में बाल विवाह पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

छबड़ा (बारां). क्षेत्र में चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस को बाल विवाह होने की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए झालावड़ निवासी बालिका को दस्तयाब किया है

छबड़ा में बाल विवाह पर कार्रवाई

बांरा चाइल्ड लाइन की काउंसलर पुष्पा शर्मा ने बताया कि मोखमपुरा गांव में बाल विवाह की सूचना को लेकर हमारे पास एसी र्नोथ से कॉल आई थी. सुचना पर हमारी टीम बालिका के गांव मोखमपुरा पहुंची. जहां पर बालिका अपने जीजा के साथ रह रही थी. वहीं बालिका के मामा और पिता मौजूद थे. बालिका के घर शादी के माहौल जैसा कुछ नहीं था. हालांकी पूर्व में यह बालिका धनराज नामक किसी लड़के के साथ चली गई थी और उसकी बहन के साथ बातचीत करती थी.

जिसके चलते बालिका को उसके घर वाले यहां पर ले आए और शादी करने के लिए लड़का देख रहे थे, लेकिन ऐसा कोई मामला सामने आया नहीं आया, जिसे देखकर लग रहा हो कि बालिका की शादी कर रहे हैं. वहीं घर वालो ने कहा कि बालिका की शादी बालिग होने पर ही की जाएगी. बालिका अभी अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है, इसलिए बालिका को बाल सुधार गृह में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.

वहीं एएसआई सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हमे सुचना मिली थी कि सारोला झालावाड़ से किसी नाबालिग लड़की को लाकर मोखमपुरा गांव में शादी की जा रही है. सूचना पर हम मोखमपुरा गांव पहुंचे, उसी समय बांरा चाइल्ड लाइन की काउंसलर और सदस्य भी वहां पहुंच गए. बालिका वहीं पर मौजूद थी, लेकिन वहां पर शादी संबंध जैसा कोई कार्यक्रम नहीं मिला. चाइल्ड लाइन वाले बालिका को दस्तयाब करके थाने लाए. यहां से बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के लिए बारां ले गए

छबड़ा (बारां). क्षेत्र में चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस को बाल विवाह होने की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम और छीपाबड़ौद पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए झालावड़ निवासी बालिका को दस्तयाब किया है

छबड़ा में बाल विवाह पर कार्रवाई

बांरा चाइल्ड लाइन की काउंसलर पुष्पा शर्मा ने बताया कि मोखमपुरा गांव में बाल विवाह की सूचना को लेकर हमारे पास एसी र्नोथ से कॉल आई थी. सुचना पर हमारी टीम बालिका के गांव मोखमपुरा पहुंची. जहां पर बालिका अपने जीजा के साथ रह रही थी. वहीं बालिका के मामा और पिता मौजूद थे. बालिका के घर शादी के माहौल जैसा कुछ नहीं था. हालांकी पूर्व में यह बालिका धनराज नामक किसी लड़के के साथ चली गई थी और उसकी बहन के साथ बातचीत करती थी.

जिसके चलते बालिका को उसके घर वाले यहां पर ले आए और शादी करने के लिए लड़का देख रहे थे, लेकिन ऐसा कोई मामला सामने आया नहीं आया, जिसे देखकर लग रहा हो कि बालिका की शादी कर रहे हैं. वहीं घर वालो ने कहा कि बालिका की शादी बालिग होने पर ही की जाएगी. बालिका अभी अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है, इसलिए बालिका को बाल सुधार गृह में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.

वहीं एएसआई सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हमे सुचना मिली थी कि सारोला झालावाड़ से किसी नाबालिग लड़की को लाकर मोखमपुरा गांव में शादी की जा रही है. सूचना पर हम मोखमपुरा गांव पहुंचे, उसी समय बांरा चाइल्ड लाइन की काउंसलर और सदस्य भी वहां पहुंच गए. बालिका वहीं पर मौजूद थी, लेकिन वहां पर शादी संबंध जैसा कोई कार्यक्रम नहीं मिला. चाइल्ड लाइन वाले बालिका को दस्तयाब करके थाने लाए. यहां से बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के लिए बारां ले गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.