छबड़ा (बारां). लॉकडाउन के 7वें दिन छबड़ा कस्बा पूरी तरह बंद रहा, वहीं खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करने की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर 2 अलग-अलग वार्डों में 2 दुकानों को अगले 24 घंटों के लिए सीज कर दिया है. इसको लेकर अन्य दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में भी कुछ दुकानदारों की ओर से खाद्य सामग्री की कालाबाजारी और सामग्री को मन माने दामों पर बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए अलीगंज बाजार स्थित बनवारी साहू और वार्ड 28 की एक किराने की दुकान को अगले 24 घंटों के लिए सीज कर दिया है.
नायब तहसीलदार ने बताया कि दोनों दुकानदारों के विरुध अलग-अलग उपभोक्ताओं की ओर से पोर्टल पर आटे के कट्टों सहित अन्य सामग्री को ज्यादा कीमत पर बेचान करने की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवई करते हुए दोनों दुकानों को सीज किया गया है. प्रशासन की कार्रवाई से जहां किराना व्यापारियों में हड़कम्प मच गया, वहीं पुलिस की सख्ती के चलते लॉकडाउन 7वें दिन भी सफल रहा.
यह भी पढ़ें- Lock down के पांचवें दिन बंद रहा छबड़ा कस्बा
वहीं छबड़ा सब्जी मंडी को खाली करा दिया गया, सब्जी बिक्रेताओं को वार्ड और गली में जाकर सब्जी और फल बेचने के निर्देश दिए गए है. साथ ही कानून का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी जयपुर से ट्रक में 62 मजदूर लाए जा रहे थे, जिसको छबड़ा पुलिस ने स्क्रीनिंग करवाकर मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर छोड़ा है. जानकारी के अनुसार ये मजदूर मध्य प्रदेश के गुना के बताए जा रहे हैं.