ETV Bharat / state

बारां: हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के बीच निकला जुलूस

जिले के अंता में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. जिसमें हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए.

Muharram turns out to be with melodious tunes, anta news, बारां खबर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:27 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं ने हैरत-अंगेज प्रदर्शन किए.

इस बीच सबसे पहले अलग-अलग मोहल्लों से आए अखाड़े खाई पाड़ा पहुंचे. जहा से एक साथ सामूहिक अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा भूरा कुआं से सीएडी तिराहा, यहां से कोटा- बारां रोड से गुजरता हुआ वापिस खाई पाड़ा पहुंचा. यहां परम्परागत रूप से दो अलग अलग जगह मोमिनांन चौक और काजी जी की मस्जिद से मोहर्रम निकाले गए.

मातमी धुनों के साथ निकाला गया मुहर्रम का जुलूस

पढ़ें- अलवर : मोहन भागवत पहुंचे तिजारा, बाबा कमल नाथ के किए दर्शन

इस दौरान निकाली गई मोहर्रम की बस स्टैंड सीनियर स्कूल के सामने सलामी दिलाई गई. साथ ही दोनों का मुकाम लगाया गया. जहां ढ़ोल- ताशों से मातमी धुनों के साथ मातम मनाया गया.

अंता (बारां). जिले के अंता में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं ने हैरत-अंगेज प्रदर्शन किए.

इस बीच सबसे पहले अलग-अलग मोहल्लों से आए अखाड़े खाई पाड़ा पहुंचे. जहा से एक साथ सामूहिक अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा भूरा कुआं से सीएडी तिराहा, यहां से कोटा- बारां रोड से गुजरता हुआ वापिस खाई पाड़ा पहुंचा. यहां परम्परागत रूप से दो अलग अलग जगह मोमिनांन चौक और काजी जी की मस्जिद से मोहर्रम निकाले गए.

मातमी धुनों के साथ निकाला गया मुहर्रम का जुलूस

पढ़ें- अलवर : मोहन भागवत पहुंचे तिजारा, बाबा कमल नाथ के किए दर्शन

इस दौरान निकाली गई मोहर्रम की बस स्टैंड सीनियर स्कूल के सामने सलामी दिलाई गई. साथ ही दोनों का मुकाम लगाया गया. जहां ढ़ोल- ताशों से मातमी धुनों के साथ मातम मनाया गया.

Intro:बारां जिले के अंता में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया । जिसमे हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए ।Body: अंता (बारां) सबसे पहले अलग अलग मोहल्लों से आये अखाड़े खाई पाड़ा पहुंचे । जहा से एक साथ सामूहिक अखाड़ा निकाला गया । अखाड़ा भूरा कुआँ से सीएडी तिराहा यहां से कोटा बारां रोड से गुजरता हुआ वापिस खाई पाड़ा पहुंचा । यहां परम्परागत रूप से दो अलग अलग जगह मोमिनांन चोक तथा काजी जी की मस्जिद से मोहर्रम निकाले गए ।जिनकी बस स्टैंड सीनियर स्कूल के सामने सलामी दिलाई गई तथा दोनों का मुकाम लगाया गया जहा ढोल ताशो से मातमी धुनों के साथ मातम मनाया गया ।
Conclusion:कस्बे में कई जगहों पर मुस्लिम समाज के युवाओ द्वारा शरबत की छबीले लगाई गई ।
साय को मोहर्रम नागदा कालीसिंध कर्बला के लिए रवाना हुए ।
मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.