बारां. जिले में स्थित नेहरू पार्क की किस्मत बदलने जा रही है. पार्क को विकसित करने के लिए नगर परिषद की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है. प्रथम चरण में होने वाले कार्य के दौरान वॉकिंग ट्रेक का बनाना शुरू कर दिया है. पार्क में चिल्ड्रन पार्क ,आध्यात्मिक केंद्र ,योग केंद्र, कच्चा और पक्का वाकिंग ट्रेक तैयार करवाया जा रहा है.
पार्क को भव्य रुप देने के लिए 2 पार्क को मर्ज कर सुंदरता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद यहां 80 से 90 लाख रूपए खर्च कर इसे विकसित करेगी. जिस जगह पर नेहरू पार्क स्थित है उसे पुरानी बारां के नाम से भी जाना जाता है.
सभापति कमल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की आधी से ज्यादा जनता इसी क्षेत्र में निवास करती है. ऐसे में पार्क के विकसित होने के बाद लोगों को सुविधा भी मिलेगी. नगर परिषद की ओर से पार्क को विकसित करने का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही इस पार्क को सुंदरता प्रदान की जाएगी.