अंता (बारां) . जिले के अंता में किस तरह से गरीबों का निवाला चोरी की भेंट चढ़ रहा है. इसकी बानगी का अंदाजा पुलिस की ओर से रात्रि को पकड़े गए, भारतीय खाद्य निगम के अनाज से भरे हुए कट्टो से लगाया जा सकता है. जिन्हें रात के अंधेरे में चुपचाप बेचा जा रहा था. यह पूरा मामला ग्राम सेवा सहकारी समिति का है. जहां पुलिस को गेंहू से भरे 4 कट्टे मिले. जिन्हें बेचने का प्रयास किया जा रहा था.
डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि 26 दिसम्बर की रात्रि को गश्त के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय के पीछे स्थित आरा मशीन के कांटे पर कुछ लोग भारतीय खाद्य निगम के कट्टे तोलते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. जिसके बाद में ग्राम सेवा सहकारी के कर्मचारियों को बुलाकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गोदाम पर तो ताला लगा हुआ था. चोरी के कट्टो को लेकर रसद विभाग को लिखित में जांच करने के लिए कहा गया है.
पढ़ेंः क्षमता से ज्यादा VCR, मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
दूसरी ओर ग्राम सेवा समिति के व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि ग्राम सेवा समिति के गोदाम से काफी दिनों से चोरी की जा रही है, वहीं चोरी के बाद चोरों द्वारा गोदाम में ताला लगा दिया जाता है. इस गोदाम में पूर्व में 250 कट्टे थे अभी कुछ नहीं बचा है. जिसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है.