अंता (बारां). देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना उछाल आ रहा है. ऐसे में अंता के भेरू पाड़ा मोहल्ले में कोरोना कहर के बीच बीते 4 दिनों में 4 मौते हुई है. इस घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
जानकारी के अनुसार भेरू पाड़ा मोहल्ले में बीते 21 मई को एक बुजुर्ग चतुर्भुज प्रजापत की मौत इस बीमारी से हुई थी. उसी दिन कुछ ही दूरी पर रहने वाली 28 वर्षीया विवाहित राजेश बाई मेहर की भी मौत हो गई. इसके बाद 23 मई को राजेश बाई के तीये की रस्म के दौरान मृतका के चचेरे देवर की 24 वर्षीय पत्नी राधा बाई ने भी अचानक दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः घटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी
परिजनों के अनुसार घर का काम करते समय राधा की पसलियों में दर्द उठा और अस्पताल ले जाने के बीच उसकी मृत्यु हो गई. 25 मई को फिर से इन्ही की रिश्तेदार नन्दू बाई मेहरा (60) की मौत ने सबको झकझोर दिया. यहां के कई व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिक एक ही मोहल्ले में लगातार हो रही मौत से हैरान है.
भेरू पाड़ा में सोमवार को हुई लगातार चौथी मौत के बाद चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया और मोहल्ले में जाकर सभी मृतकों के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 10 सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए.
पढ़ेंः राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग ने बताया कि चतुभुज प्रजापति की मौत हार्ट अटैक से हुई है. नन्दू बाई मेहरा 2 वर्ष से सीओपीडी की मरीज थी, जो एक साल से ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थी. रचना के पूर्व में हार्ट के वाल्व का ऑपरेशन हुआ था. ऐसे में इन सभी की मौत के बाद कोरोना सैम्पल लिया गया था, जो नेगेटिव आया है. वहीं राजेश बाई को Gynaecological प्रॉब्लम थी.