बारां. महिला अनुसंधान सेल के डीएसपी राकेश शर्मा के नाम पर साईबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके मित्रों से पैसे मांगे तो उनके किसी मित्र ने ठग के बताए गए खाता नम्बर में 25 हजार रूपए डाल दिये. डीएसपी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः जयपुर : सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे दो युवकों से 12.67 लाख रुपये की ठगी
कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि हमारे डीएसपी साहब की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी साईबर ठग ने पैसे मांगे थे. जिस पर उनके परिचित की ओर से 25 हजार रूपए उसके बताए गए खाते में डाल दिए हैं.
मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. जिला पुलिस की साईबर टीम की ओर से मामले की विशेष जांच की जा रही है. साईबर क्राईम करने वाले गिरोह का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
पढ़ेंः ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते Head Constable गिरफ्तार
आपको बता दें कि जिले मे साईबर क्राईम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति मे पैसे जीतने का झांसा देकर एक महिला से 4 लाख रूपए ठगने का मामला भी प्रकाश में आया है.