अंता (बारां). जिले की अंता पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पलायथा के पास नेशनल हाइवे 27 पर मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करके कलकत्ता से कोटा जा रही कार को रोक कर तलाशी ली. जिसमें से पुलिस को 2 किलो 91 ग्राम सोना मिला.
वहीं, जब पुलिस ने कार सवार युवकों से सोने से संबंधित दस्तावेज नहीं होने का कारण पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में पुलिस ने सोने को जब्त कर लिया. डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पलायथा के पास नेशनल हाइवे 27 पर नाकाबंदी की गई थी. जहां कलकत्ता से कोटा जा रही एक कार को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें कार चालक सहित 5 लोग बैठे हुए थे.
पढ़ें- डिबेट में की गई टिप्पणी जानबूझकर अदालत की अवमानना नहीं : HC
डीएसपी जिनेंद्र ने बताया कि तलाशी के दौरान गाड़ी में सोने से बनी चेन औप सोने से बने छोटे बड़े आकार के टुकड़े. इस पर पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में सोने के दस्तावेज के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन और सोने को जब्त कर लिया गया.
डीएसपी ने बताया कि शेख मोनिरुल इस्लाम ने सोना और वाहन दोनों अपना बताया है. साथ ही वाहन में अन्य चार व्यक्तियों को सोने चांदी के आभूषण बनाने वाले कारीगर बताया है. वहीं, कार और सोने को जब्त करते हुए मामले की जांच थानाधिकारी को सौंप दी गई है. पुलिस की नाकाबंदी टीम में थानाधिकारी रूपसिंह सहित एएसआई उत्तम सिंह, कांस्टेबल बदन सिंह, आर टी मांगीलाल, आर टी आशीष, कांस्टेबल मनीष शामिल थे.