ETV Bharat / state

अंता के दायीं मुख्य नहर में युवती ने लगाई 'मौत' की छलांग, तलाश में जुटी SDRF की टीम - A girl jumped in the canal in Anta

बारां के अंता के समीप पचेल दायीं मुख्य नहर में अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय युवती के नहर में कूदने का सनसनी मामला सामने आया है. हालांकि, इस बीच पीछे से आ रहे उसके छोटे भाई ने भी नहर में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा.

बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज, baran news, rajasthan news
अंता के दायीं मुख्य नहर में 18 वर्षीय युवती ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:19 PM IST

अंता (बारां). जिले में अंता के पचेल खुर्द में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय बैरवा जाति की युवती ने दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी. ऐसे में उसके पीछे से आ रहे उसके छोटे भाई ने भी नहर में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास असफल रहा.

अंता के दायीं मुख्य नहर में 18 वर्षीय युवती ने लगाई छलांग

जिसके बाद युवती के छोटे भाई को भी ग्रामीणों की ओर से रस्से की सहायता से बचाया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठी हो गई. इस घटना की सूचना मौके से ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद कोटा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जहां एसडीआरएफ टीम की ओर से युवती की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

पढ़ें: जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल

हालांकि एसडीआरएफ की टीम युवती को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है. पुलिस एएसआई मुरारी लाल सुमन ने बताया कि पचेल दाई मुख्य नहर में युवती के कूदने की सूचना मिली थी. जिसपर मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है.

अंता (बारां). जिले में अंता के पचेल खुर्द में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय बैरवा जाति की युवती ने दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी. ऐसे में उसके पीछे से आ रहे उसके छोटे भाई ने भी नहर में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास असफल रहा.

अंता के दायीं मुख्य नहर में 18 वर्षीय युवती ने लगाई छलांग

जिसके बाद युवती के छोटे भाई को भी ग्रामीणों की ओर से रस्से की सहायता से बचाया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठी हो गई. इस घटना की सूचना मौके से ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद कोटा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जहां एसडीआरएफ टीम की ओर से युवती की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

पढ़ें: जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल

हालांकि एसडीआरएफ की टीम युवती को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है. पुलिस एएसआई मुरारी लाल सुमन ने बताया कि पचेल दाई मुख्य नहर में युवती के कूदने की सूचना मिली थी. जिसपर मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.