छबड़ा (बारां). वन्यजीवों की आए दिन हो रही तस्करी और अवैध शिकार की रोकथाम को लेकर पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है. अभियान के तहत अटरू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन अलग-अलग युवकों को कब्जे से 11 कछुए बरामद किए हैं.
बता दें कि पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. अटरू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नाकेबंदी के दौरान अटरू बेडक्या सड़क मार्ग पर तीन युवक एक बड़े बैग में कछुओं को छिपाकर ले जा रहे थे. इस दौरान ड्यूटी प्रभारी रामचन्द्र मीणा ने रोककर तलाशी ली, तो एक बैग में 11 जिंदा कछुए मिले. इस पर रामगोपाल, मनोज और भीमराज निवासी बेयर हाउस बस्ती को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की गई.
यह भी पढ़ें: अजमेर: देह शोषण के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी
पुलिस द्वारा जप्त किए गए कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है. वृत्त निरीक्षक राम किशन गोदारा ने बताया, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 9/51 में मामल दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है. कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है.