ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में 11 जिंदा कछुए बरामद, तीन युवक गिरफ्तार - Chhabra News

बारां के छबड़ा में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस की ओर से बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

अटरू पुलिस  कछुए बरामद  धरपकड़ अभियान  क्राइम इन बारां  बारां क्राइम  baran news  crime in baran  Grab campaign  Turtle recovered  Atru Police  Chhabra News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:02 PM IST

छबड़ा (बारां). वन्यजीवों की आए दिन हो रही तस्करी और अवैध शिकार की रोकथाम को लेकर पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है. अभियान के तहत अटरू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन अलग-अलग युवकों को कब्जे से 11 कछुए बरामद किए हैं.

बता दें कि पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. अटरू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नाकेबंदी के दौरान अटरू बेडक्या सड़क मार्ग पर तीन युवक एक बड़े बैग में कछुओं को छिपाकर ले जा रहे थे. इस दौरान ड्यूटी प्रभारी रामचन्द्र मीणा ने रोककर तलाशी ली, तो एक बैग में 11 जिंदा कछुए मिले. इस पर रामगोपाल, मनोज और भीमराज निवासी बेयर हाउस बस्ती को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की गई.

यह भी पढ़ें: अजमेर: देह शोषण के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

पुलिस द्वारा जप्त किए गए कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है. वृत्त निरीक्षक राम किशन गोदारा ने बताया, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 9/51 में मामल दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है. कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है.

छबड़ा (बारां). वन्यजीवों की आए दिन हो रही तस्करी और अवैध शिकार की रोकथाम को लेकर पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है. अभियान के तहत अटरू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन अलग-अलग युवकों को कब्जे से 11 कछुए बरामद किए हैं.

बता दें कि पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. अटरू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नाकेबंदी के दौरान अटरू बेडक्या सड़क मार्ग पर तीन युवक एक बड़े बैग में कछुओं को छिपाकर ले जा रहे थे. इस दौरान ड्यूटी प्रभारी रामचन्द्र मीणा ने रोककर तलाशी ली, तो एक बैग में 11 जिंदा कछुए मिले. इस पर रामगोपाल, मनोज और भीमराज निवासी बेयर हाउस बस्ती को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की गई.

यह भी पढ़ें: अजमेर: देह शोषण के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

पुलिस द्वारा जप्त किए गए कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है. वृत्त निरीक्षक राम किशन गोदारा ने बताया, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 9/51 में मामल दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है. कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.