ETV Bharat / state

बारां: अंता में डॉक्टर सहित कोरोना के 10 नए मरीज आया सामने

अंता में शुक्रवार को 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस नए पॉजिटिव मामले में डॉक्टर भी शामिल है. अब कस्बे में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है. वहीं नए पॉजिटिव आने से कस्बे में हड़कंप मच गया है.

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:53 PM IST

Anta news, corona positive, corona virus
अंता में डॉक्टर सहित कोरोना के 10 नए मरीज

अंता (बारां). कस्बे में शुक्रवार को 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस नए पॉजिटिव मामले में डॉक्टर भी शामिल है. अब कस्बे में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 16 पहुंच गया. बढ़ते कोरोना मामले को लेकर कस्बे में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने कोरोना प्रभावित 4 क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी लगाई है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 39 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

अंता में डॉक्टर सहित कोरोना के 10 नए मरीज

बता दें कि अब तक अंता कस्बा कोरोना को लेकर सुरक्षित चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ ही यहां पर प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते लोगों को खुली छूट मिल गई है. ऐसे में यहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी आमजन हल्के में लेना शुरू कर दिया है. उसी का परिणाम है कि शुक्रवार को यहां एक साथ 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को भी 5 मरीज सामने आए थे.

बता दें कि व्यापार महासंघ के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यपारियों की कोरोना जांच को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके तहत रोजाना अलग-अलग जगह पर कैम्प लगाकर व्यापरियों सहित उनके कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें शुक्रवार को कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. बाद में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस से बारां भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

बताया जा रहा है कि कोरोना के प्रति यहां व्यापारी सहित आमजन गंभीर नहीं है. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है और ना ही मास्क लगाने की. बाजारों में भीड़ भरा माहौल बना रहता है. थोक सब्जी मंडी के हाल भी बेहाल बने हुए हैं. थोक सब्जी मंडी में सवेरे सब्जियां खरीदने वालों का जमघट लगा रहता है. इसी तरह स्थानीय सब्जी मंडी में भी यही हाल नजर आ रहे हैं.

अंता (बारां). कस्बे में शुक्रवार को 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस नए पॉजिटिव मामले में डॉक्टर भी शामिल है. अब कस्बे में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 16 पहुंच गया. बढ़ते कोरोना मामले को लेकर कस्बे में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने कोरोना प्रभावित 4 क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी लगाई है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 39 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

अंता में डॉक्टर सहित कोरोना के 10 नए मरीज

बता दें कि अब तक अंता कस्बा कोरोना को लेकर सुरक्षित चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ ही यहां पर प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते लोगों को खुली छूट मिल गई है. ऐसे में यहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी आमजन हल्के में लेना शुरू कर दिया है. उसी का परिणाम है कि शुक्रवार को यहां एक साथ 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को भी 5 मरीज सामने आए थे.

बता दें कि व्यापार महासंघ के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यपारियों की कोरोना जांच को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके तहत रोजाना अलग-अलग जगह पर कैम्प लगाकर व्यापरियों सहित उनके कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें शुक्रवार को कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. बाद में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस से बारां भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

बताया जा रहा है कि कोरोना के प्रति यहां व्यापारी सहित आमजन गंभीर नहीं है. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है और ना ही मास्क लगाने की. बाजारों में भीड़ भरा माहौल बना रहता है. थोक सब्जी मंडी के हाल भी बेहाल बने हुए हैं. थोक सब्जी मंडी में सवेरे सब्जियां खरीदने वालों का जमघट लगा रहता है. इसी तरह स्थानीय सब्जी मंडी में भी यही हाल नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.